उसके साथ भी मारपीट की गई. करीब आधे घंटे तक तोड़फोड़ और मार-पिटायी करने के बाद सभी लोग वापस लौट गये. मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती मिनती मंडल ने कहा है कि शांत्वना ठीक नहीं है. इसीलिए वह भाई को शादी से रोक रही थी. लेकिन इसके लिए वह लड़की इस प्रकार से हमला करेगी, इसका अंदाजा किसी को नहीं था. इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी गई है. दूसरी ओर प्रेमिका शांत्वना मंडल के परिवार वालों का कहना है कि प्रेमी गोपाल शादी के लिए तैयार था. लेकिन उसकी दीदी बाधक बनी हुई थी. इसके अलावा दोनों इलाके में दुष्प्रचार भी कर रहे थे. शांत्वना के परिवार वालों ने मारपीट की घटना से इंकार किया है. इधर, डीएसपी दिलीप हाजरा ने बताया है कि दो परिवारों के बीच घर में तोड़फोड़ तथा मारपीट की घटना घटी है. सभी आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
Advertisement
मालदा: प्रेमिका ने प्रेमी के घर वालों से लिया बदला, शादी में बाधा देनेवाली दीदी व जीजा को पीटा
मालदा: शादी में बाधा बने प्रेमी के दीदी और जीजा से नाराज प्रेमिका ने उनके घर पर हमला करवा दिया. शनिवार सुबह यह सनसनीखेज घटना वैष्णवनगर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में घटी है. घायल प्रेमी के दीदी का नाम मिनती मंडल (30) तथा जीजा का नाम राजू मंडल (38) है. प्रेमी की एक और बहन […]
मालदा: शादी में बाधा बने प्रेमी के दीदी और जीजा से नाराज प्रेमिका ने उनके घर पर हमला करवा दिया. शनिवार सुबह यह सनसनीखेज घटना वैष्णवनगर थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में घटी है. घायल प्रेमी के दीदी का नाम मिनती मंडल (30) तथा जीजा का नाम राजू मंडल (38) है. प्रेमी की एक और बहन उज्जवला मंडल (25) भी घायल हो गई है.
तीनों घायलों को इलाज के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है. पीड़ित परिवार ने प्रेमिका शांत्वना मंडल सहित छह लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले गोपाल मंडल का उसी गांव की रहने वाली शांत्वना मंडल के साथ काफी दिनों से प्रेम संबंध था. प्रेमी के परिवार वाले शांत्वना को पसंद नहीं करते थे. खासकर दीदी मिनती मंडल तथा उनके पति राजू मंडल किसी भी कीमत पर शांत्वना की शादी नहीं होने देना चाहते थे. दोनों परिवारों के बीच कई बार शादी की बातचीत चली, लेकिन दोनों ने इसमें बाधा दिया. प्रेमिका शांत्वना के परिवार वालों ने प्रेमी गोपाल के दीदी तथा जीजा को ही इसके लिए दोषी ठहराया है. पुलिस ने बताया है कि बार-बार शादी टूटने से शांत्वना नाराज थी. शनिवार सुबह वह आठ-दस युवकों के साथ प्रेमी गोपाल के दीदी और जीजा के घर पर हमला कर दिया. घर में तोड़फोड़ की गई. इसके अलावा दोनों के साथ जमकर मारपीट भी की गई. उसी दौरान राजू मंडल की बहन उज्जवला मंडल दोनों को बचाने आ गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement