Advertisement
बिराटी: फ्लैट से 4.08 करोड़ का सोना जब्त
कोलकाता. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) कोलकाता जोनल शाखा की टीम ने एक फ्लैट से 13.99 किलो सोना के बिस्कुट जब्त किये. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत चार करोड़ 80 लाख रुपये है. डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि नागेरबाजार में एक व्यक्ति भारी मात्रा में सोना की डिलिवरी करने आने […]
कोलकाता. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) कोलकाता जोनल शाखा की टीम ने एक फ्लैट से 13.99 किलो सोना के बिस्कुट जब्त किये. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत चार करोड़ 80 लाख रुपये है. डीआरआइ सूत्रों के मुताबिक उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि नागेरबाजार में एक व्यक्ति भारी मात्रा में सोना की डिलिवरी करने आने वाला है.
इसके बाद डीआरआइ की टीम सतर्क हो गयी. 35 वर्षीय एक व्यक्ति पर संदेह होने पर उससे सख्ती से पूछताछ की गयी. उसने बताया कि सोना उसके पास नहीं है. उसने बिराटी स्थित एक फ्लैट में छिपाकर रखा है. डीआरआइ अधिकारियों ने उसकी जेब से उक्त फ्लैट की चाबी जब्त की और वहां छापेमारी की. फ्लैट से 70 तोला (13.99 किलो) सोना के बिस्कुट बरामद हुये, जिसे जब्त कर लिया गया. वह व्यक्ति इतना सोना कहां से लाया और कहां भेजने वाला था, पुलिस इसकी जांच कर रही है. फ्लैट को सील कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement