18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह में छात्रों के आधार कार्ड की जानकारी भेजे राज्य

इस बारे में केंद्र ने जारी की विज्ञप्ति, राज्य सरकार को भी भेजा कोलकाता : आधार कार्ड से संबंधित जाकारी देने के लिए केंद्र ने राज्य पर दबाव बढ़ा दिया है. केंद्र ने प्रत्येक छात्र का नाम व आधार रजिस्टर्ड कराने के लिए राज्य को एक बार फिर निर्देश दिया है. स्कूलों में किस प्रकार […]

इस बारे में केंद्र ने जारी की विज्ञप्ति, राज्य सरकार को भी भेजा
कोलकाता : आधार कार्ड से संबंधित जाकारी देने के लिए केंद्र ने राज्य पर दबाव बढ़ा दिया है. केंद्र ने प्रत्येक छात्र का नाम व आधार रजिस्टर्ड कराने के लिए राज्य को एक बार फिर निर्देश दिया है. स्कूलों में किस प्रकार यह काम किया जायेगा, इस बारे में एक विज्ञप्ति भी जारी की गयी है. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने यह विज्ञप्ति राज्य को भेज दिया है. छात्र-छात्राएं जल्द से जल्द अपना आधार कार्ड बनवा सकें, इसके लिए स्कूलों में कैंप लगाना होगा.
आधार के लिए नाम रजिस्टर्ड करवाने के लिए स्कूलों में प्रचार भी करना होगा. विज्ञप्ति के अनुसार मई तक यह काम पूरा कर लेना होगा. इसके बाद प्रत्येक स्कूल में वर्ष में दो बार कैंप लगाना होगा. आधार तैयार करनेवाली केंद्रीय संस्था यूआइडीएआइ के साथ विचार विमर्श कर राज्य सरकार अथवा जो विभाग यह काम करेगा, उसे रजिस्ट्रार की भूमिका निभानी होगी.
केंद्रीय विज्ञप्ति के अनुसार किसी बाहरी या प्राइवेट संस्था पर निर्भर नहीं करना होगा. वैसे अगर राज्य चाहें, तो आइटी इन्फ्रास्ट्रक्चर की सहायता ले सकते हैं. नाम रजिस्ट्रेशन करवाने के दौरान नियमित जायजा लेने की जरूरत पर भी केंद्र ने जोर दिया है. कौन-कौन से स्कूल छूट गये हैं, उनकी सूची तैयार करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें