Advertisement
चलती बस से आइफोन ले भागे बदमाश
एल-238 बस में हुई वारदात कोलकाता. महानगर के बड़ाबाजार इलाके में चलती बस के अंदर एक यात्री की जेब से आइफोन पर हाथ साफ कर बदमाश फरार हो गये. घटना जोड़ासांको थानाअंतर्गत गिरीश पार्क व एमजी रोड के बीच की है. पीड़ित यात्री का नाम अश्विनी कुमार लोहिया (57) है. इस घटना के बाद उन्होंने […]
एल-238 बस में हुई वारदात
कोलकाता. महानगर के बड़ाबाजार इलाके में चलती बस के अंदर एक यात्री की जेब से आइफोन पर हाथ साफ कर बदमाश फरार हो गये. घटना जोड़ासांको थानाअंतर्गत गिरीश पार्क व एमजी रोड के बीच की है. पीड़ित यात्री का नाम अश्विनी कुमार लोहिया (57) है. इस घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत जोड़ासांको थाने में दर्ज करायी है.
शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि दोपहर को घर से निकलकर वह एल-238 बस में सवार हुए थे. उस समय उनकी शर्ट की जेब में उनका आइफोन मौजूद था. गिरीश पार्क से महात्मा गांधी रोड की तरफ जब बस गयी, तभी उन्होंने देखा कि उनकी जेब में आइफोन नहीं है. तभी उन्हें आभास हुआ कि जेब से कीमती मोबाइल पर किसी ने हाथ साफ कर दिया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement