कोलकाता: नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले की सीबीआइ से जांच कराना राजनीति बदले की घटना है और इससे भाजपा का असली चरित्र सबके सामने आया है. इसलिए भाजपा के खिलाफ पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने आंदोलन करने का फैसला किया है. भाजपा के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की महिला शाखा, जिला शाखा व छात्र-युवा […]
कोलकाता: नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले की सीबीआइ से जांच कराना राजनीति बदले की घटना है और इससे भाजपा का असली चरित्र सबके सामने आया है. इसलिए भाजपा के खिलाफ पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने आंदोलन करने का फैसला किया है. भाजपा के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की महिला शाखा, जिला शाखा व छात्र-युवा शाखा तीनों विंग ने आंदोलन करने की रणनीति तैयार की है.
30 मार्च को तृणमूल कांग्रेस की महिला मोरचा की ओर से कॉलेज स्क्वॉयर से धर्मतल्ला तक रैली निकाली जायेगी, जिसका नेतृत्व महिला मोरचा की अध्यक्ष चंद्रिमा भट्टाचार्य करेंगी. 31 मार्च को तृणमूल जिला कांग्रेस की ओर से कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी के नेतृत्व में सियालदह से धर्मतल्ता तक और तीन अप्रैल को तृणमूल कांग्रेस के छात्र व युवा शाखा द्वारा यादवपुर एचबी से हाजरा मोड़ तक रैली निकाली जायेगी.
गौरतलब है कि इससे पहले सारधा कांड में मदन मित्रा की गिरफ्तारी के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वयं रैली निकाली थी. इसके बाद रोजवैली कांड में सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद भी तृणमूल कांग्रेस ने रास्ते पर प्रदर्शन किया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने केंद्र सरकार के विमुद्रीकरण के फैसले का विरोध किया था, इसकी वजह से ही नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले की जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंपा गया है.
अधीर ने जतायी चिंता
कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने बांग्लादेश के सिलेट में आतंकी हमले पर चिंता जतायी है. अपने फेसबुक पेज पर श्री चौधरी ने लिखा है कि बांग्लादेश के सिलेट में आतंकी घटना हम सभी को भविष्य के खतरे के संबंध में आगाह कर रही है. केवल बंदूक से ही नहीं, आतंकवाद के खिलाफ मानवीय मतवाद के जरिये भी लड़ाई छेड़नी होगी. श्री चौधरी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा है कि बांग्ला उनके अंतर्मन व आवेग के प्रकाश का माध्यम है. बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल मानों जुड़वे बच्चे हैं. बांग्लादेश के साथ नाड़ी के उस संबंध को बचाकर रखना होगा साथ ही उसे और मजबूत भी बनाना होगा.