कोलकाता. जिस तरह से सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की नारद घूस कांड में संलिप्तता उजागर हो गयी है, उससे इस सरकार के अपने आगामी चार वर्षों का कार्यकाल पूरा कर पाने में संदेह उत्पन्न हो गया है.
ये बातें भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहीं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री जिस तरह से आरोपी नेताओं को बचाने में लगी हैं, उससे राज्य की जनता के सामने उनकी छवि स्पष्ट हो चुकी है.
उन्होंने महाजाति सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि धीरे-धीरे इस मामले में गिरफ्तारी होने से सरकार मुश्किल में आ जायेगी. यह काफी दुख की बात है कि एक कवि बेतुकी बयानबाजी कर रहा है और राज्य की मुखिया उसको शह दे रही है. उनके इस बयान से लोगों को काफी निराशा हुई है, जिसकी वजह से राज्य के लोगों का भाजपा के प्रति लगाव बढ़ रहा है.