21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवेकानंद फ्लाइओवर का हो पुनर्निर्माण

कोलकाता. पिछले वर्ष पोस्ता इलाके में निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाइओवर का एक हिस्सा ढहने से कई मासूमों की जान चली गयी थी जबकि दर्जनों घायल हो गये थे. हादसे के करीब एक वर्ष पूरे हो गये हैं लेकिन अभी तक फ्लाइओवर का भविष्य अधर में है. सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार फ्लाइओवर को तोड़ने के […]

कोलकाता. पिछले वर्ष पोस्ता इलाके में निर्माणाधीन विवेकानंद फ्लाइओवर का एक हिस्सा ढहने से कई मासूमों की जान चली गयी थी जबकि दर्जनों घायल हो गये थे. हादसे के करीब एक वर्ष पूरे हो गये हैं लेकिन अभी तक फ्लाइओवर का भविष्य अधर में है.
सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार फ्लाइओवर को तोड़ने के पक्ष में नहीं है, वहीं लोगों की सुरक्षा भी सरकार के लिए अहम है. कथित तौर पर सरकार विवेकानंद फ्लाइओवर पर बाइक, ऑटो, रिक्शा जैसे हल्के वाहन चलाने पर विचार कर रही है. यही वजह है कि खड़गपुर आइआइटी विशेषज्ञों की कमेटी को जल्द से जल्द फ्लाइओवर पर वाहनों को चलाने से संबंधित पूरी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है ताकि सरकार कोई आखिरी फैसला ले पाये. पोस्ता इलाके के विवेकानंद फ्लाइओवर का निर्माण पूरा हो या नहीं, इस विषय में स्थानीय लोगों की राय जानने की कोशिश की गयी. ज्यादातर लोगों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मजबूत फ्लाइओवर के निर्माण के पक्ष में अपनी राय दी. आइये जानते हैं लोगों की राय :
नीरज सिंह : फ्लाइओवर का निर्माण होना चाहिए. आम लोगों की सुविधा के लिए यह जरूरी भी है साथ ही सरकार को इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि लोगों की सुरक्षा की भी अनदेखी नहीं हो. फ्लाइओवर का निर्माण मजबूती के साथ हो और उस पर बड़े और भारी वाहनों की आवाजाही नहीं हो. छोटे-छोटे वाहनों की आवाजाही से संभवत: किसी प्रकार का नुकसान नहीं होना चाहिए.
मनोज कुमार राय : फ्लाइओवर ढहने से कई मासूम लोग मारे गये थे. अब यदि इसका फिर से निर्माण होगा तो जाने कितनों की जान जायेगी? ऐसे फ्लाइओवर का फिर से निर्माण नहीं होना चाहिए. विकास के नाम पर बरबादी व जान-माल का नुकसान भला कौन चाहेगा. फ्लाइओवर का पूरा ढांचा तोड़ दिया जाना चाहिए.
कौशिक काबरी : यदि सरकार लोगों के फायदे के लिए फ्लाइओवर के निर्माणका कार्य पूरा करना चाहेगी तो इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही निर्माण किया जाये.
सुमित पुरकायत : लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यदि फ्लाइओवर का निर्माण मजबूती से हो तो इसमें कोई बुराई नहीं है. फ्लाइओवर के निर्माण से लोगों को काफी सुविधाएं होंगी. सुरक्षा के मद्देनजर फ्लाइओवर पर बड़े वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
गिरिधारी लाल गुप्ता : स्थानीय लोग चाहते हैं कि फ्लाइओवर का निर्माण हो. कई वर्षों से मैं यहां दुकान चला रहा हूं. फ्लाइओवर हादसा काफी भयावह था लेकिन लोगों की आवाजाही की सु‍विधा के लिए सुरक्षित तरीके और मजबूती फ्लाइओवर का निर्माण होना चाहिए.
मीनू महतो : बड़ाबाजार इलाके में रिक्शा चलाते काफी उम्र बीत गयी. कई वर्ष पहले रोजगार की तलाश में झारखंड से महानगर आया था. पोस्ता इलाके में फ्लाइओवर हादसा काफी दर्दनाक था. हमें ऐसे खूनी पुल की कोई जरूरत नहीं है.
इंतेखाब अख्तर : फ्लाइओवर का निर्माण कार्य पूरा होना चाहिए ताकि लोगों का भला है. राज्य सरकार लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मजबूती के साथ पुल का निर्माण कार्य पूरा करे. पुल के निर्माण के बाद उस पर छोटे वाहनों की आवाजाही की ही अनुमति दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें