प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बिप्लव देव और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहैन ने संयुक्त रूप से उन्हें पार्टी का झंडा थमाकर पार्टी में शामिल किया. श्री चक्रवर्ती ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा ही देश में एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने पिछड़े पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास को सर्वाधित महत्व दिया.उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि भाजपा इस राज्य को माकपा के चंगुल से मुक्त कराने और लोगों को राहत प्रदान करने के लिए 2018 के चुनाव में सरकार बनाने में समर्थ होगी, यह उल्लेख करते हुए कि वह बिना शर्त भाजपा में शामिल हुए हैं.
श्री चक्रवर्ती ने कहा कि वे और तृणमूल कार्यकर्ताओं को भाजपा के झंडे के नीचे लाकर इस पार्टी को मजबूत बनायेंगे. रेल राज्य मंत्री श्री गोहैन ने कहा कि भाजपा 2018 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी और सत्तारूढ़ माकपा का भगवा लहर में सफाया हो जायेगा.