उसी समय बाइक पर सवार होकर बबलू व उसका साथी अयूब वहां पहुंचा और उसे लक्ष्य कर एक के बाद एक कुल चार राउंड फायरिंग की. इसमें जुम्मन के दाहिने पैर की जांघ में एक गोली लगी. जिसके बाद वह घायल होकर गिर पड़ा. गोली चलाने के बाद ही दोनों बदमाश बाइक लेकर फरार हो गये. इलाके के लोगों का आरोप है कि यहां लगातार बढ़ रहे बदमाशों के तांडव का जुम्मन अक्सर विरोध किया करता था.
इलाके में बदमाश शराब पीकर आपस में गाली-गलौज कर महिलाओं से छेड़खानी करते थे. इसके कारण इलाके के लोग इनसे परेशान रहते थे. जुम्मन ने इसका विरोध किया था. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त व संयुक्त अायुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वायड की टीम मामले की जांच कर रही है. जांच में पता चला है कि इसके पहले भी दोनों बदमाश इंटाली इलाके में फायरिंग की घटना में शामिल हैं. दोनों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी हो रही है.