18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वभाषा काव्य संध्या

कोलकाता : मिथिला विकास परिषद की ओर से 14 दिवसीय मिथिला महोत्सव के तृतीय कार्यक्रम सर्वभाषा काव्य संध्या का आयोजन बड़ाबाजार स्थित लाइब्रेरी आचार्य विष्णुकांत शास्त्री सभागार में अपरान्ह एक बजे से किया जायेगा. इस अवसर पर विभिन्न भाषाओं के विद्वान व कविजन शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में नेपाल के धीरेन्द्र प्रभार्षि, रामभरोस कापड़ी ‘भ्रमर’ […]

कोलकाता : मिथिला विकास परिषद की ओर से 14 दिवसीय मिथिला महोत्सव के तृतीय कार्यक्रम सर्वभाषा काव्य संध्या का आयोजन बड़ाबाजार स्थित लाइब्रेरी आचार्य विष्णुकांत शास्त्री सभागार में अपरान्ह एक बजे से किया जायेगा. इस अवसर पर विभिन्न भाषाओं के विद्वान व कविजन शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में नेपाल के धीरेन्द्र प्रभार्षि, रामभरोस कापड़ी ‘भ्रमर’ व मैथिली के विद्वान चन्द्रेश को उनके अनुपम योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा .

मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा ने कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान के दरभंगा से रामप्रीत पासवान, अशोक मेहता, डॉ महेन्द्र नारायण राम और डॉ बुचरू पासवान उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम का संबोधन प्रफुल्ल कोलख्यान और अध्यक्षता गीतेश शर्मा करेंगे. मौके पर पूर्व न्यायाधीश और मानवाधिकार आयोग के पूर्व चेयरमैन श्यामल कुमार सेन, साहित्य अकादमी के पूर्वोत्तर के पूर्व सचिव राम कुमार मुखोपाध्याय, प्रभात खबर कोलकाता के संपादक तारकेश्वर मिश्र और स्थानीय मैथिल कवि उपस्थित रहेंगे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें