Advertisement
परिवार व राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका : राज्यपाल
फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन की ओर से फ्लो एडवोकेसी एंड लीगल सेल का गठन कोलकाता : फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि समाज व राष्ट्र के उत्थान में महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका है. हर स्तर पर महिलाओं को प्रशिक्षित कर उनकी […]
फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन की ओर से फ्लो एडवोकेसी एंड लीगल सेल का गठन
कोलकाता : फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि समाज व राष्ट्र के उत्थान में महिलाओं की बहुत बड़ी भूमिका है. हर स्तर पर महिलाओं को प्रशिक्षित कर उनकी प्रोफेशनल दक्षता को बढ़ाने में फिक्की लेडीज संगठन सराहनीय काम कर रहा है. चाहे बिजनेस हो या एडमिनिस्ट्रेशन, स्पेस साइंस हो या एजुकेशन,
टेलीकम्युनिकेशंस हो या सामाजिक सेवा, हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है. नारी न केवल स्वयं बल्कि अन्य महिलाओं को भी सशक्त करने की काबिलीयत रखती है. एफएलओ महिला सशक्तीकरण के लिए बहुत अच्छा काम कर रहा है. राज्यपाल ने कहा कि मीडिया मार्केट में विज्ञापनों व कुछ हल्के स्तर के टीवी शो के जरिये महिलाओं की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जाती है, इसके बावजूद महिलाओं की दक्षता व क्षमता को नकारा नहीं जा सकता है.
उनको माैका मिले, तो वे सामाजिक उत्थान व देश के विकास में बहुत बड़ा काम कर सकती हैं. नारी शक्ति को समाज में पूरा सम्मान मिलना चाहिए. कार्यक्रम में राज्यपाल ने अपनी एक स्वरचित कविता के माध्यम से यह संदेश दिया कि अत्याचार सह कर भी एक मां, बेटी, बहन व जीवन साथी के रूप में हमेशा अपने परिवार के प्रति समर्पित रहती है. उसकी शक्ति व व्यक्तित्व का कोई मुकाबला नहीं है. समाज पुरुष व नारी दोनों से मिलकर चलता है.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज रूमा पाल ने कहा कि बिना किसी जाति-धर्म के भेदभाव के महिलाओं को समान अधिकार व सम्मान के साथ जीने का हक है. इसके लिए भारतीय संविधान में कई तरह के कानून हैं. अभी महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति काफी जागरूक हुई हैं. महिला जजों की संख्या भी देश में बढ़ी है. कार्यक्रम में वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि महिलाएं भी इनसान हैं, उनको भी संविधान में समान अधिकार मिला हुआ है. उनसे किसी भी स्तर पर भेदभाव ठीक नहीं है. अभी महिलाओं के लिए बने कानून के प्रति सचेतनता बढ़ी है. एस जालान एंड कंपनी में सीनियर पार्टनर व वकील आशा नायर बसु ने कहा कि महिलाएं जब आगे बढ़ती हैं, तो पूरे समाज को सशक्त बनाती हैं. उनमें अात्मविश्वास व लीडरशिप क्वालिटी होती है.
वे घर-परिवार संभालने के साथ प्रोफेशनल क्षेत्र में भी कामयाब हो रही हैं. आज मध्य वर्ग की महिलाएं भी अपना व्यवसाय कर एक नयी पहचान समाज में बना रही हैं. यह विकास की अोर एक सकारात्मक कदम है. फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) की अध्यक्ष अनुपमा सुरेका ने अपने स्वागत भाषण में संगठन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) की उपाध्यक्ष सुनीता कानोरिया ने किया. फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) की ओर से फ्लो एडवोकेसी एंड लीगल सेल लांच किया. महिलाओं को कानूनी जानकारी देने के लिए यह सेल खोला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement