कोलकाता : विवाद में घिरे बीसीसीआइ अध्यक्ष एन श्रीनिवासन शनिवार शाम कोलकाता पहुंचे. दमदम एयरपोर्ट से वह सीधे उस होटल में गये, जहां क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने उनके व बीसीसीआइ के अन्य अधिकारियों के सम्मान में एक डिनर का इंतजाम किया है. बोर्ड अध्यक्ष उसी होटल में ठहरेंगे.
मीडिया कर्मियों की फौज सवेरे से होटल के बाहर खड़ी हुई थी. पर श्रीनिवासन की कार वहां पहुंचते ही सीधे होटल में चली गयी और उन्होंने मीडिया से किसी तरह की बात नहीं की. सीएबी के इस डिनर पार्टी में देर रात गये बोर्ड के सभी आला अधिकारी जुटेंगे. इस दौरान श्रीनिवासन की किस्मत का फैसला होगा.
दूसरी तरफ बीसीसीआइ में श्रीनिवासन को केंद्र कर राजनीति तेज हो गयी है. एक ओर जहां उनके समर्थक बोर्ड के अधिकारी व सदस्य अपनी पहचान वाले जिला क्रिकेट इकाइयों को फोन कर उनसे समर्थन हासिल करने में लग गये हैं, वहीं श्रीनिवासन विरोधी भी खामोश नहीं हैं. उन्होंने उन्हें अध्यश्र पद से हटाने की मुहिम तेज कर दी है.