18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालकों की चेतना जगा रही पुलिस

कोलकाता. राज्य के विभिन्न हाई-वे पर तेज रफ्तार वाहनों के चलते सड़क हादसों में बढ़ोत्तरी हो रही है. इस पर नियंत्रण के लिए कोलकाता पुलिस ने चालकों को जागरूक करने की योजना बनायी है. इसके तहत ट्रैफिक गार्ड अपने अधीनस्थ इलाकों में रहनेवाले वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है. कोलकाता […]

कोलकाता. राज्य के विभिन्न हाई-वे पर तेज रफ्तार वाहनों के चलते सड़क हादसों में बढ़ोत्तरी हो रही है. इस पर नियंत्रण के लिए कोलकाता पुलिस ने चालकों को जागरूक करने की योजना बनायी है. इसके तहत ट्रैफिक गार्ड अपने अधीनस्थ इलाकों में रहनेवाले वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है. कोलकाता पुलिस के डीसी (ट्रैफिक) वी सोलोमन नेशा कुमार ने बताया कि ट्रैफिक गार्ड में चालकों को जागरूक किया जा रहा है.

इसका मकसद यह है कि दुर्घटना में जानेवाली जिंदगी की कीमत चालकों की समझ में आये और इसे समझने के बाद वे लापरवाही से वाहन ना चलायें. साथ ही शहर के स्कूलों में जाकर पुलिसकर्मी बच्चों को सड़क हादसों के बारे में बता रहे हैं. ताकि बच्चे ट्रैफिक कानून की अहमियत समझ सकें. अब तक शहर के 156 स्कूल में आठ से 18 वर्ष तक के 32408 बच्चों को ट्रैफिक शिक्षा दी गयी है. साथ ही 18369 चालकों को प्रशिक्षण दिया गया.

गत तीन महीने में इतने चालकों को किया गया जागरूक
ऑटो चालक : 6149
बस चालक : 347
टैक्सी चालक : 1658
हैवी गियर ट्रक चालक : 90
लाइट गियर ट्रक चालक : 472
मध्यम गियर ट्रक चालक : 675
ऐप्स कैब : 190
दोपहिया वाहन चालक : 123
कोलकाता समेत राज्यभर मेें बढ़ रहे सड़क हादसों पर नियंत्रण के लिए आठ जुलाई 2016 से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सेफ ड्राइव सेव लाइ‍फ अभियान चलाया. इसके बाद से कोलकाता पुलिस इस अभियान के तहत कार्य कर रही है. कुछ हद तक हादसों को रोकने में सफलता भी मिली है.
विनित गोयल
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें