Advertisement
51 वनवासी जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
श्रीहरि सत्संग के प्रयास की सबने की सराहना हुगली. श्रीहरि सत्संग समिति के तत्वावधान में तारकेश्वर के समीप हमीरागाछी में रविवार को 51 वनवासी जोड़ों के सामूहिक विवाह का दिव्य आयोजन किया गया. सादगी से परिपूर्ण इस आयोजन में 51 वर-वधुओं के परिवार पूर्ण वैदिक रीति-रिवाज व आदिवासी रिवाज से अनुष्ठित इस आयोजन के साक्षी […]
श्रीहरि सत्संग के प्रयास की सबने की सराहना
हुगली. श्रीहरि सत्संग समिति के तत्वावधान में तारकेश्वर के समीप हमीरागाछी में रविवार को 51 वनवासी जोड़ों के सामूहिक विवाह का दिव्य आयोजन किया गया. सादगी से परिपूर्ण इस आयोजन में 51 वर-वधुओं के परिवार पूर्ण वैदिक रीति-रिवाज व आदिवासी रिवाज से अनुष्ठित इस आयोजन के साक्षी बने. प्रसिद्ध उद्योगपति अशोक तोदी- विमला तोदी एवं प्रदीप तोदी-शोभा तोदी परिवार ने इस अभिनव कार्य को प्रायोजित किया. इस अवसर पर नवदंपती को आशीर्वाद देने के लिए श्रीहरि सत्संग समिति आैर वनबंधु परिषद के सभी शीर्ष पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा तोदी परिवार के सदस्य उपस्थित थे.
विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच वर-वधुओं के चेहरों पर आनंद की अनुभूति महसूस की जा सकती थी. अधिकतर जोड़े मेदिनीपुर, बांकुड़ा व रामपुरहाट अंचल से आये थे. वनबंधु परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सजन कुमार बंसल ने बताया कि संस्था के मार्गदर्शक व एकल अभियान के प्रणेता श्यामजी गुप्त ने वर-वधुओं के अभिभावकों को इस आयोजन में सहभागिता के लिए मंगलकामनाएं तथा नवदंपती को आशीर्वाद प्रदान किया. उन्होंने अशोक-प्रदीप तोदी परिवार को इस आयोजन के लिए साधुवाद दिया. रमेश सरावगी ने बताया कि पिछले दिनों संस्था ने प्रथम प्रयास में रांची में 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया था. यहा बताना प्रासंगिक है कि श्रीहरि सत्संग समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर वनवासी परिवारों के कल्याण एवं विकास के बहुआयामी प्रकल्प चलाये जा रहे हैं. इनमें शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य, स्वालंबन प्रमुख हैं. संस्था द्वारा वनवासी अंचलों में लगभग 55,000 विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है. साथ ही 21 श्रीहरि रथ एंव 40 हजार संस्कार केंद्र चलाये जा रहे हैं.
श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति, हमीरागाछी में इस अवसर पर सज्जन भजनका, सुरेश मनकसिया, रतनलाल पारख, मांगीलाल जैन, बुलाकीदास मिमानी, सुभाष मुरारका, सत्यनारायण देवरालिया, चंद्र मोहन अग्रवाल, मनोज तोदी, नटवर बंग, रमेश माहेश्वरी, विजय माहेश्वरी, महेश भुवालका, संदीप पित्ति, मनोज चेतानी एवं महिला समिति की किरण सरावगी, शीला चितलांगिया, अल्का तोदी, मधु भगत, सविता अग्रवाल, करुणा लोहिया, श्याम मूंधड़ा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे. श्री काशी विश्वनाथ सेवा समिति के प्रांगण में अनुष्ठित इस सामाजिक आयोजन को देखने के लिए हजारों स्थानीय तथा कोलकाता के नागरिक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement