कोलकाता : काफी दिन से महानगर में ठीक से बारिश नहीं हुई है. कोलकाता में मासिक वर्षा का आैसत 35.2 मिलीमीटर है. लेकिन अब तक बारिश के दर्शन नहीं हुए. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस सप्ताह महानगर में जमकर बारिश हो सकती है.अलीपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आठ से दस मार्च के बीच तेज बारिश होने की संभावना है.
इसका मुख्य कारण पूर्वी-पश्चिमी दिशा में बना कम दबाव का क्षेत्र है, जो उत्तरी मैदानों से गांगेय पश्चिम बंगाल की आेर बढ़ रहा है. साथ ही दक्षिण-पश्चिम दिशा से बह रही हवा के कारण हवा में नमी बढ़ रही है. फरवरी में मासिक आैसत वर्षा 20.9 मिमिमीटर तक नहीं पहुंच सकी. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि मार्च में बारिश की स्थिति बेहतर रहेगी.