18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू किसानों की मांगों के समर्थन में प्रदर्शन आठ को

कोलकाता. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिये गये आश्वासनों के बावजूद किसानों और खेतिहर मजदूरों की स्थिति नहीं सुधर रही है. उनकी स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है. आलू की खेती करने वाले किसानों की हालत काफी दयनीय है. यह कहना है पश्चिमबंग राज्य आलूचाषी संग्राम कमेटी का. आलू की […]

कोलकाता. केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिये गये आश्वासनों के बावजूद किसानों और खेतिहर मजदूरों की स्थिति नहीं सुधर रही है. उनकी स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है. आलू की खेती करने वाले किसानों की हालत काफी दयनीय है. यह कहना है पश्चिमबंग राज्य आलूचाषी संग्राम कमेटी का. आलू की खेती करने वाले किसानों की मांगों के समर्थन में कमेटी की ओर से आठ मार्च को राज्यभर में प्रदर्शन किया जायेगा. यह जानकारी कमेटी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी.

कमेटी के अध्यक्ष अशोक सेन का कहना है कि किसान एक से डेढ़ रुपये प्रति किलोग्राम आलू बेचने को मजबूर हैं, जबकि बाजारों में आलू की कीमत ज्यादा है. आलू किसानों की समस्याओं के प्रति राज्य सरकार का उदासीन है.

कमेटी ने किसानों को 800 रुपये प्रति क्विंटल आलू की कीमत दिये जाने, हिमघर में किसानों को कुल ऊपज का करीब 80 प्रतिशत भाग रखने की व्यवस्था कराने, किसानों का ऋण माफ किये जाने, आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों को मुआवजा देने, किसानों और क्रेता की सुविधा के लिये आलू कार्पोरेशन गठन करने की मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें