हावड़ा़: शिक्षक योग्यता परीक्षा (टेट) में घोटाले का आरोप लगाते हुए शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी के इस्तीफे की मांग पर गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोरचा (भाजयुमो) ने राज्य सचिवालय नवान्न भवन का घेराव किया. यह प्रदर्शन भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष तुषार कांति घोष के नेतृत्व में किया गया.
युवा मोरचा के कार्यकर्ता एकाएक सैकड़ों की तादाद में नवान्न के गेट तक पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. इससे वहां तैनात सुरक्षाकर्मी सकते में आ गये. आननफानन में उन्होंने प्रदर्शनकािरयों को रोकने की कोशिश की. नारेबाजी करनेवालों का जबरन मुंह भी बंद कराया. इस दौरान पुलिस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई.
पुलिस ने भाजपा के 30 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. भाजपा युवा मोरचा के हावड़ा जिला अध्यक्ष प्रभाकर पंडित के नेतृत्व में एक पदयात्रा मंदिरतल्ला बस स्टैंड के पास से नवान्न भवन पहुंची थी. वहां भाजयुमो कार्यकर्ता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ पार्थ चटर्जी के खिलाफ नारे लगाने लगे. उधर, भाजपा नेता उमेश राय और भाजयुमो हावड़ा जिला महामंत्री ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व अलग से एक रैली नवान्न तक पहुंची. नारेबाजी के दौरान भाजयुमो हावड़ा जिला के महामंत्री ओम प्रकाश सिंह को पुलिस ने पीटा.
भाजपा नेता उमेश राय ने आरोप लगाया कि टेट घोटाले में मुख्य भूमिका शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की है. उन्हें अविलंब इस्तीफा देना चाहिए. इस दौरान सीमा सिंह, योगेश सिंह, अजय अग्निहोत्री, सीएस जाना, कृष्णा मुखर्जी, मधुमिता दे, बबिता जैन, सविता भगत चौरसिया, रुक्मिणी कुशवाहा, विभा सिंह, मानस नाग, सुधीर सिंह, अवधेश साव, बाबू सोना, अविनाश प्रताप सिंह, सुरेंद्र जैन, निकेश सिंह, पवन गुप्ता, सुजीत मल्लिक, सूरज मल्लिक, प्रह्लाद सिंह आिद मौजूद थे.