Advertisement
अष्ट दिवसीय श्री चैतन्य जन्मोत्सव व मेला संपन्न
कोलकाता. भगवान श्रीकृष्ण के प्रेमावतार श्री चैतन्य महाप्रभु के 531वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गौड़ीय मिशन, बागबाजार के तत्वावधान में विगत 12 -19 फरवरी तक बागबाजार सार्वजनिन दुर्गापूजा ग्राउंड में मनाया जा रहा श्री चैतन्य जन्मोत्सव व मेला सोमवार को संपन्न हो गया. आठ दिवसीय जन्मोत्सव की कड़ी में प्रथम दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गयी […]
कोलकाता. भगवान श्रीकृष्ण के प्रेमावतार श्री चैतन्य महाप्रभु के 531वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गौड़ीय मिशन, बागबाजार के तत्वावधान में विगत 12 -19 फरवरी तक बागबाजार सार्वजनिन दुर्गापूजा ग्राउंड में मनाया जा रहा श्री चैतन्य जन्मोत्सव व मेला सोमवार को संपन्न हो गया. आठ दिवसीय जन्मोत्सव की कड़ी में प्रथम दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जो धर्मतल्ला से प्रारंभ होकर बागबाजार में समाप्त हुई. इसके पश्चात उदघाटन समारोह, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
उदघाटन समारोह में राज्य के क्रेता सुरक्षा मंत्री साधन पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. गौड़ीय मिशन के आचार्य श्री श्रीमद् भक्ति सुहृद परिब्राजक गोस्वामी महाराज ने समारोह की अध्यक्षता की. 13-14 फरवरी को सर्वधर्म सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न सम्प्रदायों के धर्माचार्यों ने श्री चैतन्य महाप्रभु की जीवनी व शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला. 15 फरवरी को गौड़ीय मिशन के संस्थापक आचार्य श्रील भक्तिसिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद का जन्मोत्सव मनाया गया.
16-17 फरवरी को विद् वत मंडली का सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें विद्वानों ने सनातन धर्म के द्वारा समाज की शुद्धि विषय पर अपने विचार प्रकट किये. समारोह के समापन के दिन संपूर्ण प्रांगण की शोभा अद्भुत थी. संपूर्ण प्रांगण भव्य रूप से सजाया गया. मेले में जैसे दोपहर से ही लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा. शाम होते होते संपूर्ण प्रांगण खचाखच भर गया. मेले में विभिन्न प्रकार के लगभग 70 स्टॉल लगाये गये थे. सुमधुर भजनों की रसधारा से कार्यक्रम की शुरुआत हुई.
तत्पश्चात शाम चार बजे समापन समारोह आरंभ हुआ जिसमें गौड़ीय मिशन के अंतरराष्ट्रीय सचिव श्री भक्तिसुंदर सन्यासीजी महाराज, नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी सर्वावलोकानंदजी महाराज, रामकृष्ण वेदांत मठ, हाथीबागान के सचिव स्वामी परमात्मानंदजी महाराज व और भी अन्य धर्माचार्यों ने विस्तार से श्री चैतन्य महाप्रभु के वर्तमान समाज में प्रभाव विषय पर अपने विचार व्यक्त किये. गौड़ीय मिशन के श्री सन्यासीजी महाराज ने कहा कि चैतन्य महाप्रभु प्रेम व भक्ति के मूर्ति स्वरूप व समाज संस्कार के अद्वितीय आदर्श, विद्वानों व शिक्षाविदों के शिरोमणि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement