18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपी प्रमोटर गिरफ्तार

बागुईहाटी : स्कूल में तोड़फोड़ के बाद िवरोध प्रदर्शन थ्‍व्‍रोध करने पर प्रधान शिक्षक को पीटा कोलकाता : स्कूल में तोड़फोड़ करने व प्रधान शिक्षकों को पीटने के आरोप में बागुईहाटी थाने की पुलिस ने एक प्रमोटर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि बिना स्कूल प्रबंधन को बताये प्रमोटर ने तोड़फोड़ कर स्कूल को […]

बागुईहाटी : स्कूल में तोड़फोड़ के बाद िवरोध प्रदर्शन

थ्‍व्‍रोध करने पर प्रधान शिक्षक को पीटा
कोलकाता : स्कूल में तोड़फोड़ करने व प्रधान शिक्षकों को पीटने के आरोप में बागुईहाटी थाने की पुलिस ने एक प्रमोटर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि बिना स्कूल प्रबंधन को बताये प्रमोटर ने तोड़फोड़ कर स्कूल को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया़ विरोध करने पर प्रमोटर के समर्थकों ने प्रधान शिक्षक के साथ भी मारपीट किया़ यह घटना शनिवार सुबह बागुईहाटी थाना क्षेत्र के राजारहाट रोड के देशद्रोन इलाका स्थित एक गैर सरकारी स्कूल में घटी़ घटना के बाद स्कूल के छात्रों व अभिभावकाें ने प्रमोटर के खिलाफ प्रदर्शन किया़
क्या कहना है अभिभावकों का :
अभिभावकों का आरोप है कि शनिवार को छात्रों का परीक्षा शुरू होनेवाला थी. लेकिन स्कूल तोड़ दिये जाने के कारण उनके बच्चों को बिना परीक्षा दिये ही घर लौटना पड़ेगा़ अभिभावकों ने इस घटना में प्रमोटर व स्थानीय पार्षद की मिलीभगत होने का आरोप लगाया है़ घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत किया़ घटना की सूचना पाकर स्थानीय पार्षद स्वाति बनर्जी ने मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को शांत कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया़ पार्षद ने कहा कि यह घटना शर्मनाक है. उन्होंने लोगों को सोमवार से सामान्य दिनों की तरह की स्कूल चलने का अाश्वासन दिया़ उधर, पुलिस ने प्रमोटर और घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार दोपहर प्रमोटर मिजानुर रहमान को गिरफ्तार कर लिया़
क्या है मामला : बागुईहाटी देशद्रोन इलाके में करीब 26 वर्षों से लीलावती मेमोरियल नामक गैर सरकारी स्कूल चल रहा है. जमीन मालिक बापी मंडल कुछ महीने पहले मिजानुर रहमान नामक एक प्रमोटर को स्कूल की जमीन बेच दी थी. आरोप है कि जमीन खरीदने के बाद से ही प्रमोटर द्वारा स्कूल को शीघ्र खाली करने की धमकी दी जा रही थी. स्कूल प्रबंधन दूसरी जगह स्कूल को स्थानांतरित करने के लिए कुछ दिनों का समय मांग कर रहे थे. लेकिन प्रमोटर इसके लिए राजी नहीं हो रहा था. शुक्रवार रात प्रमोटर ने करीब 70 से 80 लोगों के साथ स्कूल में घुस कर तोड़फोड कर भवन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया़ शनिवार सुबह घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे प्रधान शिक्षक को प्रमोटर के साथ आये बदमाशों ने मारपीट कर वहां से भगा दिया़ सुबह परीक्षा देने आये छात्रों ने स्कूल की हालत देख कर बेकाबू हो गये और प्रदर्शन करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें