कोलकाता : पूरे बजट सत्र का बहिष्कार करने के अपने पिछले एलान के बावजूद कांग्रेस आज पश्चिम बंगाल विधानसभा लौटी लेकिन विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान को पिछले हफ्ते मार्शलों द्वारा निकाले जाने के विरोध में बहिर्गमन किया. विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान को पिछले हफ्ते मार्शलों द्वारा निकाले जाने के विरोध में सदन कांग्रेस विधायकों ने वाममोर्चा के सदस्यों के साथ मिलकर अपना प्रदर्शन जारी रखा.
मन्नान निकाले जाने के बाद बीमार पड़ गये थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. कांग्रेस सदस्यों ने 20 मिनट तक प्रदर्शन किया. उनके हाथों में तख्तियां थीं जिनमें अध्यक्ष से मन्नान को निकाले जाने के कारणों को बताने की मांग की गयी थी.
उसके बाद कांग्रेस सदस्य वाम मोर्चा के सदस्यों के साथ उठकर चले गये. कांग्रेस विधायक दल ने अपने नेता को निकाले जाने और उन पर कथित हमले के विरोध में पूरे बजट सत्र का बहिष्कार करने का फैसला किया था.
सदन के बाहर कांग्रेस ने मन्नान को निकाले जाने के विरोध में विधानसभा की ओर मार्च निकाला. कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल कांग्रेस पर पुलिस की मदद से राज्य सरकार चलाने का आरोप लगाया.