18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन है मैडम रोजवैली

कोलकाता : मनीलांड्रिंग केे बड़े मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस को एक कंप्यूटर से मैडम रोजवैली का फोल्डर मिला था. उसमें मिले वीडियो फुटेज में रोजवैली के मालिक गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू और इडी के अधिकारी मनोज कुमार को कई जगहों पर साथ देखा गया था. नयी दिल्ली जाने के लिए […]

कोलकाता : मनीलांड्रिंग केे बड़े मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस को एक कंप्यूटर से मैडम रोजवैली का फोल्डर मिला था. उसमें मिले वीडियो फुटेज में रोजवैली के मालिक गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू और इडी के अधिकारी मनोज कुमार को कई जगहों पर साथ देखा गया था. नयी दिल्ली जाने के लिए हवाई स‍फर और दोनों का होटल किराया एक ऐसे शख्स के कार्ड से दिये जाने की बात भी सामने आयी जो इडी के किसी मामले का आरोपी है. इस मामले में शुभ्रा कुंडू से कोलकाता पुलिस ने कई दफा पूछताछ की.
इधर मनोज कुमार की भूमिका जानने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (इडी) विभागीय जांच कर रहा है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस के समक्ष ‘मैडम रोजवैली’ की गुत्थी शायद अभी तक नहीं सुलझ पायी है. आखिर कौन है मैडम रोजवैली? एक दैनिक बांग्ला अखबार से हुई बातचीत के दौरान शुभ्रा कुंडू ने कहा है कि वह रोजवैली के आॅफिस नहीं जाती थीं और न ही किसी भी काम को नहीं देखती थीं. हां, रोजवैली के बैनर तले बनी फिल्म में उन्होंने जरूर काम किया है. श्रीमती कुंडू ने कहा कि रोजवैली का कोई भी कर्मी उन्हें मैडम नहीं पुकारता था.
उसने कहा कि अधिकारी स्वयं ही ढूंढ़ निकालें कौन है मैडम रोजवैली. सूत्रों की माने तो रोजवैली में एक ऐसी महिला थी जो बहुत प्रभावशाली थी. कथित तौर पर गौतम कुंडू की गिरफ्तारी के छह महीनों तक उसने संस्था का काम संभाला था. इतना ही नहीं, कई महत्वपूर्ण फैसले में उसका हाथ था. रोजवैली के अधिकारी शिवनाथ दत्ता की गिरफ्तारी के बाद अचानक वह महिला गायब कैसे हो गयी? रोजवैली में काफी प्रभाव रखने के बावजूद उसका संपर्क सूत्र किसी के पास क्यों नहीं है? बहरहाल पुलिस की जांच के निशाने में मैडम रोजवैली जरूर है. हालांकि अधिकारिक तौर पर पुलिस ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें