Advertisement
बनेगी आंदोलन की रणनीति
तैयारी. 12 को एटक समर्थित टैक्सी यूनियनें करेंगी सभा कोलकाता : पीली टैक्सी उद्योग को संकट से बचाने व राज्य सरकार की अवहेलना के खिलाफ रणनीति तय करने के लिए 12 फरवरी को एटक समर्थित टैक्सी यूनियनों, कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी की आम सभा बुलायी गयी है. यह […]
तैयारी. 12 को एटक समर्थित टैक्सी यूनियनें करेंगी सभा
कोलकाता : पीली टैक्सी उद्योग को संकट से बचाने व राज्य सरकार की अवहेलना के खिलाफ रणनीति तय करने के लिए 12 फरवरी को एटक समर्थित टैक्सी यूनियनों, कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी की आम सभा बुलायी गयी है. यह सभा एटक कार्यालय स्थित टैक्सी यूनियन कार्यालय में दोपहर 12 बजे से होगी.
इसमें 27 फरवरी को परिवहन भवन के समक्ष प्रस्तावित धरना की तैयारियों की रणनीति बनायी जायेगी. सभा को प्रदेश एटक के महामंत्री उज्ज्वल चौधरी व एटक समर्थित नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स के राष्ट्रीय सचिव, कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव संबोधित करेंगे. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी को बार-बार पत्र देकर समस्या के समाधान की अपील की गयी, लेकिन परिवहन विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. चार वर्षों में सभी चीजों की कीमतों में इजाफा हुआ है, लेकिन पीली टैक्सी का किराया वृद्धि नहीं हुई है. इसके खिलाफ टैक्सी यूनियनों द्वारा 27 फरवरी को दोपहर 11 बजे से परिवहन भवन के समक्ष धरना देने के कार्यक्रम की घोषणा की है. आम सभा में धरना कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति व तैयारियों पर चर्चा होगी.
11 व 12 को राष्ट्रीय लोक अदालत : श्री श्रीवास्तव ने बताया कि कोलकाता पुलिस के डीसी ट्रैफिक की ओर से उन्हें पत्र देकर सूचित किया गया है कि टैक्सी सहित विभिन्न परिवहन संगठनों के लंबित मामलों के निबटारे के लिए 11 फरवरी को सिटी सिविल कोर्ट व 12 फरवरी को अलीपुर अदालत में सुबह 10.30 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी.उन्होंने सभी टैक्सी चालकों से अपील की कि जिनके खिलाफ भी लंबित मामले हैं, वे अपने इलाके की अदालत में जाकर अपने मामले का निबटारा करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement