Advertisement
एक अप्रैल से चालू होगा यूनिट एरिया एसेसमेंट टैक्स
जटिलताओं को दूर करने के लिए निगम खोलेगा हेल्प डेस्क कोलकाता : यूनिट एरिया एसेसमेंट कर प्रणाली को एक अप्रैल से लागू किया जा सकता है. विधानसभा में चर्चा के बाद ही इस नये कर प्रणाली को लागू किया जायेगा. यह जानकारी मेयर शोभन चटर्जी ने दी. वे बुधवार को निगम में संवाददाताओं को संबोधित […]
जटिलताओं को दूर करने के लिए निगम खोलेगा हेल्प डेस्क
कोलकाता : यूनिट एरिया एसेसमेंट कर प्रणाली को एक अप्रैल से लागू किया जा सकता है. विधानसभा में चर्चा के बाद ही इस नये कर प्रणाली को लागू किया जायेगा. यह जानकारी मेयर शोभन चटर्जी ने दी. वे बुधवार को निगम में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. इस विषय पर मंगलवार को निगम के मेयर इन कौंसिल की बैठक में चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि वर्तमान कर प्रणाली से 20 फीसदी अधिक या कम कर के इसे लागू किया जायेगा.
उन्होंने बताया नये कर प्रणाली की मसौदे को राज्य सरकार को सोमवार को सौंप दिया गया. मेयर ने कहा कि नयी कर प्रणाली के लागू होने से संपत्ति कर का भुगतान करनेवाले लोगों को कुछ समस्याएं हो सकती हैं. इसके मद्देनजर निगम के विभिन्न बोरो में हेल्प डेस्क चालू किया जायेगा ताकि लोग नयी कर प्रणाली से संबंधित जानकारी ले सकें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement