Advertisement
160 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मालदा में बने हथियार की खेप झारखंड के साहेबगंज होकर बिहार पहुंची कोलकाता/मुंगेर. बिहार में मुंगेर जिले के जमालपुर के निकट विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की टीम ने दो हथियार तस्करों को 160 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल के साथ रविवार को गिरफ्तार किया. पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) कुंदन कृष्णन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 160 अर्द्धनिर्मित […]
मालदा में बने हथियार की खेप झारखंड के साहेबगंज होकर बिहार पहुंची
कोलकाता/मुंगेर. बिहार में मुंगेर जिले के जमालपुर के निकट विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की टीम ने दो हथियार तस्करों को 160 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल के साथ रविवार को गिरफ्तार किया.
पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) कुंदन कृष्णन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 160 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किये हथियार तस्करों के नाम जीतेंद्र पंडित और संजय मंडल हैं, जो मुंगेर जिले के कोतवाली और कासिम बाजार थाना क्षेत्र के निवासी हैं.
उन्होंने बताया कि मालदा में बने हथियार की इस खेप को झारखंड के साहेबगंज होकर बिहार लाया जा रहा था. इस तस्करों के पास से एक हुंडई कार भी बरामद की गयी है. एसटीएफ के उपाधीक्षक आलोक के नेतृत्व वाली एसटीएफ टीम इन तस्करों से पूछताछ कर रही है. इसी टीम ने तस्करों को हथियार की खेप के साथ गिरफ्तार किया. जमालपुर की स्थानीय पुलिस के सहयोग से तस्करी से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement