Advertisement
बांकुड़ा की आकांक्षा की हत्या के मामले में नया खुलासा, आरोपी ने मां-बाप की भी हत्या की थी!
कोलकाता/भोपाल. बांकुड़ा की आकांक्षा शर्मा की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. आरोपी एक सीरियल किलर हो सकता है. आरोपी उदयन दास ने भोपाल पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसके साथ लीव-इन-रिलेशन में रह रही आकांक्षा की हत्या करने से पहले उसने अपने माता-पिता की भी हत्या कर उनके शवों को […]
कोलकाता/भोपाल. बांकुड़ा की आकांक्षा शर्मा की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. आरोपी एक सीरियल किलर हो सकता है. आरोपी उदयन दास ने भोपाल पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसके साथ लीव-इन-रिलेशन में रह रही आकांक्षा की हत्या करने से पहले उसने अपने माता-पिता की भी हत्या कर उनके शवों को गाड़ दिया था. भोपाल के एसएसपी रमन सिंह सिकरबार ने बताया कि जांच के लिए पुलिस की एक टीम को रायपुर भेजा जा रहा है. उधर, आकांक्षा के शव की हालत ठीक न होने के कारण शव को बांकुड़ा न लाने का फैसला किया गया. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भोपाल में ही कर दिया. पश्चिम बंगाल पुलिस ने हाल में उदयन को भोपाल में उसकी प्रेमिका आकांक्षा उर्फ श्वेता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था.
आरोपी उदयन दास ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2010 में उसने अपने माता-पिता की छत्तीसगढ़ के रायपुर में अपने पैतृक घर में हत्या कर दी थी. घर के सामने ही बाग में उसने अपने माता-पिता के शव को दफना दिया. इसके बाद उसने रायपुर का अपना घर बेच दिया. हालांकि इससे पहले पुलिस को उदयन ने बताया था कि वर्ष 2010 में उसके पिता पीके दास की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गयी थी. उसने यह भी बताया था कि उसकी मां इंद्राणी दास अमेरिका में रहती हैं. लेकिन उसके बयान में पुलिस को कई विरोधाभाष मिले थे. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और कहा कि उसने अपने माता-पिता की हत्या की है. पुलिस को यह भी पता चला कि उदयन का जीवनयापन बेहद खर्चीला था. रायपुर के अलावा दिल्ली में भी उसके दो फ्लैट हैं. वहां से महीने का 15 हजार रुपये उसे किराया हासिल होता था. इसके अलावा उसका साढ़े आठ लाख रुपये का एक फिक्स्ड डिपोजिट भी है जिससे उसे ब्याज हासिल होता था. हालांकि पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उदयन किसी मानसिक बीमारी का शिकार तो नहीं. जो बयान वह दे रहा है उसकी सच्चाई कितनी है यह भी देखने की जरूरत है.
क्यों की प्रेमिका की हत्या: गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने उदयन को भोपाल में उसकी प्रेमिका आकांक्षा उर्फ श्वेता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने आकांक्षा की हत्या पिछले साल 14 जुलाई को की जबकि पहले उसने पुलिस को बताया था कि उसने दिसंबर में यह हत्या की थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक आकांक्षा पर अपना अधिकार रखना चाहता था और उसने आकांक्षा की हत्या इसलिये की, क्योंकि वह मोबाइल फोन पर अपने किसी अन्य पुरुष मित्र से बात करती थी.
विलासतापूर्ण जीवन जी रहा था: पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी साकेत नगर में अपने मकान की पहली मंजिल के अपने घर में काफी विलासितापूर्वक रहता था. घर के तीनों कमरों में एलसीडी लगे हैं और उसके पास एक महंगी कार भी थी. लेकिन घर की साफ सफाई के लिये उसने कोई नौकर नहीं रखा था. उसके घर में चारों ओर सिगरेट के टुकड़े और शराब की खाली बोतलें बिखरी पड़ी थीं. पुलिस ने बताया कि पुलिस जब दो फरवरी को उसे गिरफ्तार करने उसके घर में घुसी तो घर में होटल से लाये गये खाने के सड़ने और गंदगी से सारा घर बदबू मार रहा था. पुलिस ने दावा किया कि आरोपी पिछले लगभग तीन माह से पानी की स्थान पर शराब और बीयर पी रहा था और करीब तीन माह से ही उसने नहाया भी नहीं था. अपने शरीर की दुर्गंध दूर करने के लिये वह महंगे परफ्यूम लगाता था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी अक्सर लड़कियों के साथ बाहर घूमने जाता था, यह लड़कियां अपनी अपनी पहचान छुपाने के लिये अमूमन अपने चेहरे पर हिजाब लगाये रहती थीं.
सोशल मीडिया पर हुई थी उदयन और आकांक्षा की दोस्ती
सोशल मीडिया के जरिये उदयन की पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा की आकांक्षा शर्मा से दोस्ती हुई थी. आकांक्षा आरोपी के साथ यहां भोपाल के साकेत नगर में उसके घर में रहती थी, जबकि आकांक्षा ने अपने माता-पिता को बताया था कि वह अमेरिका में रह रही है. गत दिसंबर से आकांक्षा के माता-पिता का जब उससे संपर्क होना बंद हो गया तो उन्हें इस पर संदेह होने लगा. उन्होंने पांच जनवरी को पुलिस के पास इसकी शिकायत की. आकांक्षा के मोबाइल टावर का लोकेशन देखकर पता चला कि वह भोपाल में है. इसके बाद बंगाल पुलिस भोपाल गयी. उदयन से पूछताछ से पता चला कि आकांक्षा की हत्या कर उसने शव को एक ट्रंक में रखकर उसे घर के भीतर ही दफन कर दिया. आकांक्षा के शव को उदयन के पहली मंजिल स्थित घर में सीमेंट कंक्रीट के बने चबूतरे से 3 फरवरी की सुबह ड्रिल मशीनों से खोदकर निकाला जा सका. आरोपी ने आकांक्षा की हत्या करने के बाद अपना गुनाह छुपाने के लिये उसकी लाश को एक लोहे के बाक्स में डाला और फिर इस बाक्स को एक और बड़े बाक्स में डालकर उसे पहली मंजिल स्थित अपने घर के कमरे में सीमेंट कंक्रीट के चबूतरे में डालकर चुन दिया और चबूतरे के ऊपर मार्बल लगा दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement