रोजवैली चिटफंड कांड की जांच कर रही सीबीआइ ने विगत तीन जनवरी को तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि रोजवैली के खर्च पर उन्होंने विदेश यात्रा की व कई सुविधाएं ली. फिलहाल यह मामला विचाराधीन है.
तृणमूल सांसद को फिलहाल ओड़िशा के झारपदा संशोधनागार में रखा गया है. रोजवैली चिटफंड कांड मामले में ही तृणमूल कांग्रेस के अन्य सांसद तापस पाल की भी गिरफ्तारी हुई थी, उन्हें भी झारपदा संशोधनागार में रखा गया है. आरोप के अनुसार रोजवैली समूह ने निवेशकों के करीब 17 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया है.