23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ता में सड़कों की हालत खराब

कोलकाता. महानगर में सड़कों की रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाता है. वहीं, कोलकाता में ही पोस्ता इलाके के सड़कों के दशा बेहद खराब है. करीब दो से ढाई किलो मीटर तक सड़कों की हालत तंग है. यहां सड़कों के रख रखाव का जिम्मा कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट पर है. लेकिन निगम की मानें, तो पोर्ट […]

कोलकाता. महानगर में सड़कों की रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाता है. वहीं, कोलकाता में ही पोस्ता इलाके के सड़कों के दशा बेहद खराब है. करीब दो से ढाई किलो मीटर तक सड़कों की हालत तंग है. यहां सड़कों के रख रखाव का जिम्मा कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट पर है. लेकिन निगम की मानें, तो पोर्ट ट्रस्ट की अनदेखी के कारण सड़कों की हालत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है. ऐसे में पोस्ता में सड़कों की मरम्मत के लिए गुरुवार को कोलकाता नगर निगम में मेयर शोभन चटर्जी के नेतृत्व में एक बैठक हुई. बैठक में कोलकाता पुलिस, केएमडीए के आला अधिकारी समेत निगम के अधिकारी उपस्थित थे.

मेयर ने बताया कि कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट मरम्मत करवाये या फिर हमें फंड मुहैया करवाये. अगर वे मरम्मत नहीं करवा सकते हैं, तो हम खुद मरम्मत करवा लेंगे और फिर इसका श्रेय भी हम लेंगे. उन्होंने कहा कि कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का पहले से ही निगम पर करीब 800 करोड़ रुपये का बकाया है. विभिन्न म्यूटेशन, किराया सह अन्य खर्च के लिए बकाया है, जिसे अब तक ट्रस्ट ने निगम को नहीं जमा किया है. उन्होंने कहा कि कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट बकाया लौटाने के लिए सक्रिय भी नहीं दिख रहा है.

पोस्ता में पार्किंग की समस्या :मेयर ने कहा कि पोस्ता इलाके में पार्किंग एक बड़ी समस्या है. मेयर ने कहा कि मेयो अस्पताल की वजह से यह समस्या हो रही है. इस समस्या ने निपटने के लिए हम जल्द दी अस्पताल प्रबंधन से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि यहां शौचालय की भी समस्या है. मेयर ने कहा कि पोस्ता इलाके में मात्र एक सरकारी शौचालय है. इलाके में 6-7 शौचालय तैयार किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें