17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन मंत्री के विस क्षेत्र का इको पार्क बदहाल

जलपाईगुड़ी : जहां एक ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं बना रही हैं, तो दूसरी तरफ राज्य के वनमंत्री विनय कृष्ण वर्मन के विधानसभा क्षेत्र में स्थित कूचबिहार जिले के माथाभांगा का तिकोनिया इको पार्क अवैध गतिविधियों का अड्डा बन गया है. स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य और […]

जलपाईगुड़ी : जहां एक ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं बना रही हैं, तो दूसरी तरफ राज्य के वनमंत्री विनय कृष्ण वर्मन के विधानसभा क्षेत्र में स्थित कूचबिहार जिले के माथाभांगा का तिकोनिया इको पार्क अवैध गतिविधियों का अड्डा बन गया है.
स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य और ग्रामवासी इसके खिलाफ आवाज उठा चुके हैं और पार्क में चल रही अवैध गतिविधियों को बंद कराने के लिए प्रशासन को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि तिकोनिया पार्क में अवैध शराब सहित कई प्रकार के असामाजिक कार्यों का अड्डा बन गया है. फलस्वरूप पार्क का माहौल नष्ट होने के साथ इलाके के युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं. इसके खिलाफ बार-बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन की ओर से उपयुक्त कार्रवाई नहीं की जा रही है.
स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य विमान नाग ने बताया कि तिकोनिया इको पार्क में अवैध शराब व जुए के अड्डे सहित विभिन्न प्रकार के असामाजिक क्रियाकलाप होते हैं. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर असामाजिक क्रियाकलापों को बंद कराने के लिए कई बार अभियान चलाया गया है. पुलिस प्रशासन से भी कार्रवाई की गुहार लगायी गयी है.
अभियान के कुछ दिन तक अवैध गतिविधियां बंद रहने के बाद फिर से वही पुराना ढर्रा शुरू हो जाता है.इस संबंध में स्थानीय तृणमूल विधायक व राज्य के वनमंत्री विनय कृष्ण वर्मन ने बताया कि असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ स्थानीय लोगों को अभियान चलाने की सलाह दी गयी है. प्रशासन को भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन चौबीसों घंटे निगरानी रखना भी प्रशासन के लिये संभव नहीं है. पार्क में चल रही अवैध गतिविधि के खिलाफ पुलिस को निगरानी तेज करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें