Advertisement
भांगड़ में शुरू हुआ पावर ग्रिड का काम
कोलकाता : भांगड़ में पावर ग्रिड के कार्य को अस्थायी तौर पर चालू कर दिया गया है. जबकि इसके निर्माण का काम अस्थायी तौर पर बंद रखने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता को आश्वासन दिया था. शनिवार से ही इलाके में प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती व रूट मार्च […]
कोलकाता : भांगड़ में पावर ग्रिड के कार्य को अस्थायी तौर पर चालू कर दिया गया है. जबकि इसके निर्माण का काम अस्थायी तौर पर बंद रखने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जनता को आश्वासन दिया था.
शनिवार से ही इलाके में प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती व रूट मार्च कर स्थिति को नियंत्रण में लेने की प्रक्रिया आरंभ कर दी थी. पावर ग्रिड की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए परचे भी बांटे गये, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि इस ग्रिड के निर्माण में उच्च स्तरीय तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे पर्यावरण व इलाके के लोगों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा. बल्कि यहां इस ग्रिड के निर्माण से इलाके में लो वोल्टेज की समस्या मिटेगी. कल-कारखानों को बिजली मिलेगी. इलाके के लघु व मध्यम श्रेणी के उद्यमियों काे बिजली मुहैया होने से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा.
दूसरी ओर इसके विरोध में विपक्षी पार्टियां कोलकाता में विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में जुटी है.इतना ही नहीं रविवार को भांगड़ के घटकपुकुर मैदान में फुरफुरा शरीफ के पीरजादा तोहा सिद्दीकी ने सभा कर लोगों को संबोधित किया. सीपीआई (एमल) रेड स्टार के राज्य सचिव प्रदीप सिंह ठाकुर ने कहा कि जनता की आवाज को दबायी नहीं जा सकती है. उन्होंने अब तक गिरफ्तार 11 लोगों को तत्काल छोड़े जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुलिस झूठे मामले में लोगों को गिरफ्तार कर दशहत का माहौल तैयार कर रही है. समय आने पर लोग इसका मुहतोड़ जबाव देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement