11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में ऐसी उम्मीद नहीं थी: कन्हैया

बिना बोले वापस लौटे कोलकाता : जेएनयू विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को टाटा स्टील कोलकाता साहित्य महोत्सव में शनिवार को विरोध के बाद रविवार को महानगर के रवीन्द्र सरोवर स्टेडियम में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम में भी भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस कारण उन्हें अपना कार्यक्रम अधूरा छोड़ कर जाना पड़ा. पर […]

बिना बोले वापस लौटे
कोलकाता : जेएनयू विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को टाटा स्टील कोलकाता साहित्य महोत्सव में शनिवार को विरोध के बाद रविवार को महानगर के रवीन्द्र सरोवर स्टेडियम में आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम में भी भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस कारण उन्हें अपना कार्यक्रम अधूरा छोड़ कर जाना पड़ा. पर आश्चर्य की बात है कि यह विरोध वामपंथी छात्रों के एक धड़े की ओर से ही किया जा रहा था. इस जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रसिद्ध पत्रकर मुदर पाथरिया ने किया था.विरोध की मुख्य वजह वामपंथी छात्रों का कारपोरेट हाउस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कन्हैया कुमार शामिल होना था.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कन्हैया कुमार कम्युनिस्ट हैं, उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए. जिसको लेकर इन लोगों ने हवा में तख्तियां लहराते हुए अपना विरोध करना आरंभ कर दिया. बाद में विरोध इतना उग्र हो गया कि स्थिति संभालने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक विरोध करने वाले युवा कार्यकर्ता बस्तर सालिडेरिटी नेटवर्क इंडिया से संबद्ध थे. आखिरकार कन्हैया कुमार को यह कहना पड़ा कि उन्हें कोलकाता में ऐसी उम्मीद नहीं थी.
कोलकाता : टाटा स्टील कोलकाता साहित्य महोत्सव 2017 का शनिवार को समापन हो गया. ऐतिहासिक विक्टोरिया मेमोरियल परिसर में पांच दिनों तक चले इस साहित्य महोत्सव में साहित्य, फिल्म, खेल, अर्थशास्त्र, रंगमंच जगत के 130 से अधिक दिग्गजों ने भाग लिया आैर अपने विचार दुनिया के सामने पेश किया. पांच दिनों के दौरान 90 से अधिक सत्र हुए आैर प्रत्येक सत्र में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. इस प्रतिष्ठित साहित्य महोत्सव के अंतिम दिन भी काफी संख्या में लोग देखने को मिले. समापन सत्र को संबोधित करते हुए टाटा स्टील इंडिया व एसईए के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने महानगर के उत्साही लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि इस साहित्यिक सम्मेलन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति के बारे में जान कर बेहद खुशी हो रही है.
टाटा स्टील कोलकाता साहित्य महोत्सव को इतना कामयाब बनाने के लिए हम सभी लेखकों, कलाकारों, मशहूर हस्तियों व कोलकाता के लोगों को धन्यवाद देते हैं. विख्यात लेखक रस्किन बांड, टैगोर शोधकर्ता मार्टिन कंपचेन, इतिहासकार रोमिला थापर, बहुमुखी रामचंद्र गुहा, हॉलीवुड अदाकारा एश्ले जुड, विलियम डेलरिम्पल के साथ-साथ बड़ी संख्या में मशहूर लेखकों और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने इस पांच दिवसीय साहित्य महोत्सव की शोभा बढ़ायी. दर्शकों को ऋषि कपूर, सुनील गावस्कर, अभिनव बिंद्रा, सौमित्र चटर्जी, पी चिदंबरम जैसी कई किंवदंतियों से रुबरू होने का भी सुनहरा मौका मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें