29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो आइएएस व पांच आइपीएस का तबादला

कोलकाता. राज्य सरकार ने फिर से दो आइपीएस एवं पांच आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. साथ ही एक डब्ल्यूबीपीएस एवं एक डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी काे भी स्थानांतरित किया गया है. तबादला होने वालों में हावड़ा के डीएम एवं चिट फंड घोटालों की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जावेद शमीम भी शामिल हैं. इस […]

कोलकाता. राज्य सरकार ने फिर से दो आइपीएस एवं पांच आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. साथ ही एक डब्ल्यूबीपीएस एवं एक डब्ल्यूबीसीएस अधिकारी काे भी स्थानांतरित किया गया है. तबादला होने वालों में हावड़ा के डीएम एवं चिट फंड घोटालों की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जावेद शमीम भी शामिल हैं.

इस संबंध में बुधवार को नवान्न से एक विज्ञप्ति जारी की गयी. जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला हुआ हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं.

नाम वर्तमान पद पोस्टिंग
संजय सिंह एडीजी व आइजीपी, ईबी डायरेक्टर
डायरेक्टरेेट ऑफ इकोनॉमिक ऑफेंसेस
जावेद शमीम डायरेक्टर, डायरेक्टरेेट आइजीपी, ईबी
ऑफ इकोनॉमिक ऑफेंसेस
कल्याण कुमार मल्लिक आइजीपी , ईबी आइजीपी, टेेलिकम्युनिकेशन
शिव शंकर दत्ता आइजपी, टेलीकम्युनिकेशन आइजीपी, सीआइडी-II
डॉ तनमय राय चौधरी डीआइजी, हेडर्क्वाटर, पश्चिम बंगाल डिप्टी डायरेक्टर, डायरेक्टारेेट
ऑफ इकोनोमिक ऑफेंसेस
सैकत घोष एडीशनल डीसी, बैरकपुर डिवीजन एडीशनल एसपी (इस्ट जोन)
उत्तर 24 परगना
शुभांजन दास डीएम, हावड़ा संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य व
परिवार कल्याण विभाग
रचना भगत एडीशनल डीएम डीएम, जलपाईगुड़ी
दक्षिण 24 परगना
चैताली चक्रवर्ती एडीशनल डीएम डीएम हावड़ा
दक्षिण 24 परगना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें