अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) चंद्र शेखर बर्द्धन ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गयी. घायल दो लड़कों, एक लड़की और एक महिला की अस्पताल में मौत हो गयी. पीिड़त सभी विद्यार्थियों की उम्र 10 से 15 वर्ष के बीच थी. घटना में छह अन्य घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया. रक्षाकुंज के स्थानीय निवासियों ने एसयूवी को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि ड्राइवर भाग निकला. पुलिस की टीम वहां पहुंची तो उनलोगों ने लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया. हाथापाई में सात पुलिसकर्मी घायल हो गये. इसके बाद पुलिस की बड़ी टुकड़ी मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया गया. ड्राइवर की तलाश की जा रही है.स्थानीय लोगों का कहना है कि काफी दिनों से पुलिस प्रशासन से स्कूल के पास सिग्नल लगाने की मांग की जा रही थी, लेेकिन पुलिस ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया. पुलिस की निष्क्रियता की वजह से यह घटना हुई है.
Advertisement
बेकाबू वाहन ने स्कूली बच्चों व अभिभावकों को रौंदा, 7 मरे
कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर में सोमवार को बेकाबू एसयूवी गाड़ी ने स्कूल के सामने छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को रौंद दिया. घटना में चार छात्राओं , दो छात्रों और एक महिला की मौत हो गयी. छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. खूनी वाहन में ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे, जो […]
कोलकाता: दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर में सोमवार को बेकाबू एसयूवी गाड़ी ने स्कूल के सामने छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को रौंद दिया. घटना में चार छात्राओं , दो छात्रों और एक महिला की मौत हो गयी. छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. खूनी वाहन में ड्राइवर सहित पांच लोग सवार थे, जो हादसे के बाद फरार हो गये. बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे की हालत में था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पथावरोध कर दिया और खूनी स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की. पुलिस पहुंची तो उस पर भी गुस्साये लोगों की भीड़ ने पथराव कर दिया. बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर हालात को काबू में किया.
घटना सोमवार को विष्णुपुर के रक्षापुंज स्थित ज्ञानदामयी विद्यालय के सामने घटी. उस समय स्कूल की छुट्टी हुई थी. छात्र-छात्राएं बाहर रास्ते पर निकल रहे थे. उनके कुछ अभिभावक भी वहां मौजूद थे. उसी समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने वहां खड़े लोगों को रौंद दिया. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, कई िवद्यार्थी और अभिभावक वाहन की चपेट में आ गये.
मृतकों में दो की पहचान हुई है
1. अभिजीत सरदार (05)
2. सुलेखा सरदार (40)
घायलों के नाम
1. अनुश्री मंडल (6)
2. प्रियंका मंडल (12)
3. पायल मंडल (8)
4. राकेश मंडल (18)
5. मिथिका दास (6)
6. काजल दास (32)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement