गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार की ओर से छात्रों को पुस्तक, टेस्ट पेपर व जूते प्रदान किये जाते हैं. शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि बहुत जल्द इसकी प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
मुख्यमंत्री की अनुमति मिलते ही स्कूल बैग का वितरण शुरू कर दिया जायेगा. हालांकि, इससे पहले भी राज्य सरकार ने स्कूली छात्रों को स्कूल बैग देने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में इस योजना को स्थगित कर दिया गया. शिक्षा मंत्री द्वारा एक बार फिर इसकी घोषणा के बाद स्पष्ट हो गया कि बहुत जल्द स्कूली छात्रों को राज्य सरकार की ओर से स्कूल बैग भी मिलेगा.