बताया जाता है कि बारासात से बोटानिकल गार्डेन रूट की एक बस शुक्रवार सुबह बागुईहाटी से चिनारपार्क की ओर जा रही थी. किरणमय पाल ने अपनी मोटरसाइकिल के पीछे पत्नी को बैठा रखा था, तभी तेज गति में वीआइपी रोड से चिनारपार्क की ओर जा रही बस ने नियंत्रण खोकर कोईखाली इलाके में पीछे से मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया.
मौमिता पाल नीचे गिर गयी. बस ने मौमिता पाल को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के बाद वीआइपी रोड पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गयी. विशाल पुलिस बल ने वहां पहुंच कर स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि कोईखाली वीआइपी रोड पर पुलिस की लापरवाही की वजह से सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं.