Advertisement
सांतरागाछी : अप्रवासी पक्षियों की संख्या कम हुई
हावड़ा़ : इस वर्ष ठंड के समय सांतरागाछी झील में अप्रवासी पक्षियों की संख्या काफी कम देखी जा रही है. हर साल पक्षी देखने के लिए यहां भारी संख्या में पर्यटक भी पहुंचते है़ एक संस्था ने बताया कि हर साल के मुकाबले इस वर्ष पक्षियों की संख्या काफी कम ही गयी है़ पिछले वर्ष […]
हावड़ा़ : इस वर्ष ठंड के समय सांतरागाछी झील में अप्रवासी पक्षियों की संख्या काफी कम देखी जा रही है. हर साल पक्षी देखने के लिए यहां भारी संख्या में पर्यटक भी पहुंचते है़ एक संस्था ने बताया कि हर साल के मुकाबले इस वर्ष पक्षियों की संख्या काफी कम ही गयी है़
पिछले वर्ष लगभग 4500 पक्षी आये थे, जो इस वर्ष घट कर 3000 के आस पास पहुंच गये. पिछले वर्ष 19 प्रजाति के पक्षी यहां आये थे, जो इस वर्ष कम हो कर 16 हो गये है़ं पक्षियों का कम पहुंचना पर्यावरण के लिए चिंता का विषय है. पक्षियों के कम पहुंचने से इन दिनों झील की रौनक कम हो गयी है.
पर्यावरणविद के अनुसार, ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण यह परिस्थिति उत्पन्न हो रही है़ झील में नाली के गंदे पानी की निकासी किये जाने के कारण पानी दूषित हो रहा है, जिससे ठंड के समय पक्षियों का आगमन कम हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement