18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचवटी में उमड़ा श्याम भक्तों का सैलाब

श्री श्याम मंडल (नूतन बाजार) का 47वां श्री श्याम महोत्सव संपन्न कोलकाता : विगत 46 वर्षों की भांति इस बार भी श्री श्याम मंडल (नूतन बाजार) का श्री श्याम महोत्सव श्याम भक्तों के मानस पटल पर एक अमिट छाप छोड़ गया. साथ ही भीड़ के मायने में पिछले सारे रिकार्ड भी तोड़ गया. वीआइपी रोड […]

श्री श्याम मंडल (नूतन बाजार) का 47वां श्री श्याम महोत्सव संपन्न

कोलकाता : विगत 46 वर्षों की भांति इस बार भी श्री श्याम मंडल (नूतन बाजार) का श्री श्याम महोत्सव श्याम भक्तों के मानस पटल पर एक अमिट छाप छोड़ गया. साथ ही भीड़ के मायने में पिछले सारे रिकार्ड भी तोड़ गया. वीआइपी रोड स्थित पंचवटी के विशाल प्रांगण में आयोजित शनिवार की शाम महोत्सव के साथ शुरू हुआ भक्तों का आवागमन रविवार की देर रात महोत्सव के समापन तक अनवरत चलता रहा. रविवार को दोपहर बाद से तो आयोजन स्थल पर श्याम भक्तों का ऐसा सैलाब उमड़ा कि यह महोत्सव श्याम मेला में तब्दील हो गया.

इस महोत्सव में बाबा श्याम की अवर्णीय झांकी से जहां एक ओर खाटूधाम का स्वरूप नजर आया. वहीं पूरे आयोजन स्थल पर कृष्ण लीलाओं को दर्शाती झांकियां व अन्य झांकियां ने यहां पर गोकुल, मथुरा व वृंदावन की याद ताजा की. और तो और पूज्य गोवत्स श्री राधाकृष्ण महाराज (जोधपुर) ने लगभग 2 घंटे तक अपने सुरीले कंठ से श्याम गुणगान की ऐसी रसधारा प्रवाहित की कि उपस्थित श्रद्धालु उसमें झूमते-नाचते गोते लगाते नजर आये. इसके अलावा, सुविख्यात भजन गायकों लखबीर सिंह ‘लक्खा’, पवन भाटिया, संजय मित्तल, जया किशोरी, मोनू सुल्तानिया व रांची, भागलपुर, झाझा व बनारस की श्री श्याम मंडलों सहित अनेक गायकों व विभिन्न हिस्सों से पधारी भजन मंडलियों ने भजनों की अमृतवर्षा कर भक्तों को झूमा दिया. भजनों के मध्य नृत्य-नाटिकाओं का मर्म स्पर्शी मंचन भी हुआ.

पूरे महोत्सव के दौरान हजारों भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया. मंडल के सभापति राधेश्याम सुल्तानिया व मंत्री बिनोद सुल्तानिया ने बताया कि मंडल की ओर से श्याम प्रभु की आराधना के साथ-साथ दीन-हीन लोगों की सेवार्थ भी अनेक कार्य संचालित होते हैं, जिनमें नियमित दातव्य चिकित्सालय, शीतकाल में गरम वस्त्र, कंबल आदि व गरमी में शरबत-शिकंजी वितरण जैसे कार्य प्रमुख हैं.

खाटूश्यामजी (राजस्थान) में मंडल के विश्राम भवन में देश के विभिन्न हिस्सों से पधारनेवाले श्याम भक्तों की भी भरपूर सेवा की जाती है. 47वें श्री श्याम महोत्सव का समापन देर रात आरती के साथ हुआ. राधेश्याम सुल्तानियां, बिनोद सुल्तानियां, बिनोद केडिया सहित राजेंद्र सुल्तानियां, राघव सिंघानिया, सूर्यकांत खेमका सहित मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता महोत्सव की सफलता में विशेष रूप से सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें