आसनसोल. जुबली मोड़ के पास वार्ड संख्या 30 की पूर्व पार्षद श्रवणी मंडल पर तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने फायरिंग की. लेकिन वह बाल बाल बच गयी. वह अपने पति के साथ सेनरेले इ ब्लॉक से वेस्ट अपकार गार्डेन लौट रही थी. हालांकि इस घटना में दो अपराधी पकड़े गये है. श्रीमती मंडल ने कन्यापुर फांड़ी में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन अपने पति चित्तरंजन मंडल के साथ मोटरसाइकिल से वेस्ट अपकार गार्डेन स्थित अपने आवास आती है. शुक्रवार रात को भी वह अपने पति के साथ लौट रही थी. जुबली मोड़ के पास तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह बदमाशों ने उनका पीछा किया. बदमाशों ने फायरिंग कर दी.
लेकिन वह बाल- बाल बच गयी. शोर मचाने पर दो अपराधी पकड़े गये. जबकि अन्य चार कल्याणपुर हाउसिंग की ओर से भाग गये. श्रीमती मंडल का आरोप है कि अक्षय बाउरी के हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया है. कन्यापुर फांड़ी में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.