उत्तर बंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के नये सुपर की जिम्मेदारी ऐनटॉमी विभाग के प्रधान मैत्रेयी कर को सौंपी गयी है. वहीं बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सुपर पद की जिम्मेदारी उसी अस्पताल के सर्जरी विभाग सहायक प्रोफेसर डॉ शुभेंदु विकास साहा संभालेंगे.
Advertisement
तीन मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षकों का तबादला
कोलकाता. नये साल के आरंभ में ही राज्य के तीन महत्वपूर्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षकों का राज्य स्वास्थ्य विभाग ने तबादला कर दिया. इनमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, उत्तर बंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षक हैं. इसके साथ ही उप स्वास्थ्य निदेशक (स्वास्थ्य […]
कोलकाता. नये साल के आरंभ में ही राज्य के तीन महत्वपूर्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षकों का राज्य स्वास्थ्य विभाग ने तबादला कर दिया. इनमें आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, उत्तर बंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षक हैं. इसके साथ ही उप स्वास्थ्य निदेशक (स्वास्थ्य शिक्षा) को भी उनके पद से हटा दिया गया है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही एसएसकेएम अस्पताल के अधीक्षक का भी तबादला कर दिया गया था. आरोप है कि जिन लोगों का तबादला किया गया है, वह समय पर काम पर नहीं आते थे, फलस्वरूप उन अस्पतालों में काम करनेवाले चिकित्सक व अन्य कर्मचारी भी काम में कोताही बरतते थे, जिसका खमियाजा रोगियों व उनके परिजनों को भुगतना पड़ता था. काफी दिनों से इन अधिकारियों के खिलाफ स्वास्थ्य भवन में शिकायतें जमा हो रही थीं. इन तीन अधिकारियों को हटाने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने उनके स्थान पर नये अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी है.
मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के माइक्रोबॉयोलोजी विभाग के प्रोफेसर मानस बंदोपाध्याय आरजी कर अस्पताल के नये सुपर होंगे. वर्तमान सुपर प्रवीर मुखोपाध्याय को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलोजी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर रातों रात इन तीन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधीक्षकों का तबादला किया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव आरएस शुक्ला को यह सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रोगियों को दिये जानेवाली परिसेवा में किसी भी तरह की कमी न हो. अगर कोई अधीक्षक अस्पताल में परिसेवा देने में असमर्थ हों, तो उन्हें फौरन पद से हटा देना होगा. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि अस्पताल के अधीक्षक समय पर अस्पताल आते हैं या नहीं, इस पर विशेष नजर रखी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement