वह ज्वाइंट सीपी (क्राइम) का पद भी संभालेंगे. राज्य आइबी के डीआइजी शकील अहमद को राज्य आइबी में ही आइजीपी-II के रूप में तैनाती मिली है. कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी (एपी) सत्यजीत बंदोपाध्याय अब कोलकाता पुलिस के एडिशनल कमिश्नर -छह की जिम्मेदारी निभायेंगे. उनके पास ज्वाइंट सीपी (एपी) की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी रहेगी. दुर्गापूर के डीआइजी (एपी) कल्याण बंदोपाध्याय काे तटीय सुरक्षा का आइजीपी बनाया गया है. सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के सीपी चेलिंग सिमिक लेपचा की रैंक डीआइजी से बढ़ा कर आइजीपी कर दी गयी है. आइजीपी रैंक के डब्लूबीपीआरबी के सदस्य सचिव अनिल कुमार को राज्य पुलिस का आइजीपी (आे) नियुक्त किया गया है.
जबकि अब तक बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (हेडक्वार्टर) की जिम्मेदारी संभाल रहे हुमायूं कबीर को कोलकाता पुलिस का ज्वाइंट कमिश्नर (ए) नियुक्त किया गया है. राज्य पुलिस के डीआइजी (पी एंड डब्ल्यू) प्रणव कुमार दास अब राज्य आइबी के एसएस की भूमिका निभायेंगे. राज्य मानवाधिकार आयोग के एसपी दीपंकर भट्टाचार्य को दुर्गापुर के डीआइजी, एपी की जिम्मेदारी दी गयी है. राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसपी दीपसंकर रुद्र को डीआइजी (एससीआरबी) बना कर भेजा गया है. वहीं डब्लूबीपीआरबी के एसपी चिरंतन नाग को डब्लूबीपीआरबी का सदस्य सचिव बनाया गया है. वह डीआइजीपी रैंक के अनुसार काम करेंगे.