आप लोगों को उनकी गाढ़ी कमाई के पैसे निकालने के उनके अधिकार से कैसे रोक सकते हैं. ममता ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकारें सत्ता में आ सकती हैं, लेकिन कोई सरकार लोगों के आर्थिक अधिकार नहीं छीन सकती है.
Advertisement
सरकार नहीं छीन सकती लोगों के आर्थिक अधिकार
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैंक से नकदी निकासी पर लगे प्रतिबंध पर कहा है कि सरकार आसानी से लोगों का आर्थिक अधिकार नहीं छीन सकती है. उन्होंने कहा कि मोदी बाबू लोग भिखारी नहीं है. नकद निकासी पर अब भी प्रतिबंध क्यों है? अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्विट किया है कि नोटबंदी को अब […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैंक से नकदी निकासी पर लगे प्रतिबंध पर कहा है कि सरकार आसानी से लोगों का आर्थिक अधिकार नहीं छीन सकती है. उन्होंने कहा कि मोदी बाबू लोग भिखारी नहीं है. नकद निकासी पर अब भी प्रतिबंध क्यों है? अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्विट किया है कि नोटबंदी को अब पचास दिन पूरे हो गये हैं.
उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार रात को एलान किया था कि पहली जनवरी से एटीएम से नकद निकासी की सीमा बढ़ा कर 4500 रुपये प्रतिदिन कर दी गयी है. अभी तक मात्र 2500 रुपये ही निकाले जा सकते थे. हालांकि बैंकों एवं एटीएम के जरिये साप्ताहिक कुल 24000 रपये निकालने की सीमा अब भी बरकरार है. छोटे कारोबारियों के लिए यह सीमा 50000 रुपये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement