कोलकाता : राज्य में चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ की तरफ से तृणमूल सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को मंगलवार को तीसरी नोटिस भेजी गयी है. इसके पहले दो नोटिस का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, और ना हीं सीबीआइ दफ्तर जाकर सीबीआइ के अधिकारियों से मिले. इसके कारण सीबीआइ की तरफ से सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को तीसरा नोटिस भेजने का निर्णय लिया गया.
मंगलवार को भेजे गये तीसरी नोटिस में सुदीप बंदोपाध्याय को 30 दिसंबर शुक्रवार तक सॉल्टलेक में स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स में आने को कहा गया है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक रोजवैली घोटाले की जांच के सिलसिले में कुछ कंपनियों की कागजात में सुदीप बंदोपाध्याय के नाम उन्हें मिले हैं.