जानकारी के मुताबिक सुब्रत की शादी पांच महीना पहले हुई थी. सुब्रत कोलकाता में श्रमिक का काम करता है. विवाह के बाद से उसकी पत्नी अपनी ससुराल में रहने के बजाय पति के साथ मायके में किराये के एक मकान में रहने लगी. आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ पत्नी को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर सुब्रत भड़क गया था. इस बात पर दोनों में जमकर झगड़ा हुआ.
इससे गुस्सायी महिला ने अपने पति सुब्रत के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी. युवक की चीख सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आग बुझाई और सुब्रत को अस्पताल ले गये. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.