Advertisement
सीबीएसइ में दसवीं की परीक्षा में बोर्ड की घोषणा से खुशी
कोलकाता. सीबीएसइ बोर्ड ने हाल ही में घोषणा की कि एकेडमिक सत्र 2018-2019 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा फिर से शुरू की जायेगी. सीबीएसइ बोर्ड के इस फैसले से शिक्षा जगत में खुशी की लहर है. शिक्षक व सीबीएसइ स्कूल के प्रिंसिपल इसका हर तरह से समर्थन कर रहे हैं. कुछ शिक्षकों का कहना […]
कोलकाता. सीबीएसइ बोर्ड ने हाल ही में घोषणा की कि एकेडमिक सत्र 2018-2019 से कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा फिर से शुरू की जायेगी. सीबीएसइ बोर्ड के इस फैसले से शिक्षा जगत में खुशी की लहर है. शिक्षक व सीबीएसइ स्कूल के प्रिंसिपल इसका हर तरह से समर्थन कर रहे हैं. कुछ शिक्षकों का कहना है कि सीसीइ (कंटीन्यूअस कॉम्प्रीहेंसिव इवैल्यूएशन) के जरिये स्कूलों में छात्रों का नियमित मूल्यांकन किया जाता है. फिर भी बोर्ड की परीक्षा के प्रति छात्र सजग व गंभीर रहे. यह बहुत जरूरी है. अब कक्षा दसवीं में बोर्ड की परीक्षा फिर से शुरू होने से छात्र अनुशासन में रहेंगे. अब यह परीक्षा वैकल्पिक नहीं होगी, बल्कि बोर्ड के आधार पर ही बच्चे परीक्षा देंगे.
प्रतिष्ठित स्कूलों के प्रिंसिपलों का मानना है कि इस कदम से परीक्षा प्रणाली को सुधारने में काफी मदद मिलेगी. उत्तर कोलकाता के एक सीबीएसइ स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि हम इंतजार कर रहे थे कि इसमें बदलाव आये. बोर्ड घोषणा करे, उसी हिसाब से छात्रों को परीक्षा के लिए तैयार किया जाये. हालांकि कुछ पैरेंट्स को पहले ही जागरूक कराया गया था कि बोर्ड की परीक्षाएं फिर से हो सकती हैं. छात्रों को केवल टर्म 1 या टर्म 2 के हिसाब से तैयार कराने के बजाय उनको ऐसे तैयार किया जाएगा, जिससे वे पूरा पाठ्यक्रम समय पर पढ़ सकें व रिवीजन कर सकें.
एक प्रिंसिपल का कहना है कि छात्र 10वीं की परीक्षा को बहुत आसान तरीके लेने लग गये थे. अब उनको नियम के अनुसार ही अपने को तैयार करना होगा. अब टर्म 1 व टर्म 2 को एक साथ मिला लिया जायेगा. उनको पूरा सिलेबस पढ़ना होगा. विशेष जरूरत वाले बच्चों को यह छूट दी जा सकती है, लेकिन सामान्य छात्रों के लिए बोर्ड की परीक्षा का नियम सही है, जिससे उनका निष्पक्षता से मूल्यांकन किया जा सके. बोर्ड परीक्षाओं का अपना एक महत्व होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement