Advertisement
नोटबंदी. मोदी सरकार पर ममता का हमला जारी, कहा केंद्र में अस्थिर सरकार
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर दिन अपने फैसले बदल रही है. इसका साफ मतलब है कि केंद्र में अस्थिर सरकार है. उन्होंने कहा कि उन्होंनेे मंगलवार को बांकुड़ा में समीक्षा बैठक की. स्थानीय स्तर पर स्थिति बहुत ही खराब है. बैंकों […]
कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर दिन अपने फैसले बदल रही है. इसका साफ मतलब है कि केंद्र में अस्थिर सरकार है. उन्होंने कहा कि उन्होंनेे मंगलवार को बांकुड़ा में समीक्षा बैठक की. स्थानीय स्तर पर स्थिति बहुत ही खराब है. बैंकों द्वारा प्रत्येक सप्ताह 24 हजार रुपये देने हैं यानी एक माह में 96 हजार रुपये देने हैं. सौ दिन के काम के एवज में प्रति माह 5000 रुपये का भुगतान करना है, लेकिन उन्हें यह राशि भी नहीं मिल रही है. उन्होंने सवाल किया कि लोग क्या खायेंगे.
उन्होंने कहा कि बैंकों का कहना है कि उनके पास नकद राशि नहीं है. यहां तक कि पेंशनधारकों को भी पैसे नहीं मिल रहे हैं. यह उन स्थानों की स्थिति है, जहां बैंक हैं, लेकिन कल्पना कीजिए जहां बैंक नहीं हैं. देश में कैश क्रंच के साथ-साथ बैंक क्रंच भी है.
पार्टी के वरिष्ठ नेता को सीबीआइ के फोन कॉल से नहीं डरेगी तृणमूल
नोटबंदी के फैसले का विरोध कर रहीं तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुदीप बंद्याेपाध्याय को सीबीआइ से तीन फोन मिले, लेकिन इससे उनकी पार्टी नोटबंदी के केंद्र के फैसले के खिलाफ अपना संघर्ष नहीं छोड़ेगी.
ममता ने कहा कि मेरी पार्टी डराने की केंद्र की चालों से झुकेगी नहीं. उन्होंने कहा कि लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता बंद्योपाध्याय को सीबीआइ से तीन फोन आये हैं, लेकिन हम नोटबंदी के खिलाफ लड़ाई से डिगेंगे नहीं. इस बारे में जब सुदीप बंद्योपाध्याय से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें सीबीआइ से तीन फोन आये.
उन्होंने कहा : मैंने उन्हें वापस फोन किया. उन्होंने कहा कि आपको हमारे दफ्तर आना है. श्री बंद्योपाध्याय रेलवे पर संसद की स्थाई समिति के अध्यक्ष भी हैं. ममता बनर्जी ने कल मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि वह जनता की कठिनाइयों को नहीं समझ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement