कोलकाता. एक बस में केपमारी कर भाग रहे तीन बदमाशों को पुलिस की तत्परता से दबोच लिया गया. गिरफ्तार बदमाशों के नाम दीलू अहमद, शेख अनवर और रहीम शेख बताये गये है.
वह सभी दक्षिण कोलकाता के विभिन्न इलाकों के रहने वाले है. पुलिस को उसके पास से एक ब्रीफकेश मिला है, जिसमें 24 हजार रुपये दो वोटर आइडी कार्ड, दो पैन कार्ड व एक स्वर्ण बचत योजना का कार्ड भी मिला है. कार्ड में लिखे पते व फोन नंबर पर फोन कर ब्रीफकेश के मालिक को सूचना दी गयी. जिसके बाद उसे उनके हवाले कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक लेनिन सरनी व रफी अहमद किदवई रोड क्रासिंग के पास लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम राउंड में थी.
अचानक दो कांस्टेबलों ने तीन युवक को एक बस से उतरते देखा. उसमें एक पहले ही छिनताई के आरोप में गिरफ्तार होने वाला बदमाश भी था. इसके बाद तीनों को रोक कर उसके पास मौजूद ब्रिफकेश की तलाशी ली गयी. जिसमें पुलिस कर्मियों को नगदी रुपये व कागजात मिले. इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.