Advertisement
महानगर व आसपास के कई इलाके में लगी आग, दहशत में रहे लोग दरवाजा बंद होने से चार झुलसे
कोलकाता/ हावड़ा : महानगर और हावड़ा जिले के विभिन्न इलाकों में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस घटना में चार लोग झुलस गये. हावड़ा के शिवपुर में फिर आग शुक्रवार रात शिवपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत काजीपाड़ा के पास तीन मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग बुझी ही थी, कि चार घंटे बाद उसी जगह पर […]
कोलकाता/ हावड़ा : महानगर और हावड़ा जिले के विभिन्न इलाकों में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस घटना में चार लोग झुलस गये.
हावड़ा के शिवपुर में फिर आग
शुक्रवार रात शिवपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत काजीपाड़ा के पास तीन मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग बुझी ही थी, कि चार घंटे बाद उसी जगह पर एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्य झुलस गये. चारों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि मुख्य दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद थी. इस कारण वे लोग निकल नहीं सके आैर झुलस गये. घटना रात दो बजे की है. घायलों के नाम धमेंद्र दास, बेबी दास, नेहा कुमारी व बेबी देवी हैं. चारों को हावड़ा जनरल अस्पताल में दाखिल कराया गया है. एक को कोलकाता रेफर करने की खबर है. पीड़िताें के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की खबर मिलते ही दमकल पहुंची व आग को बुझाया. आग से घर का सारा सामान जल गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बड़तल्ला में होजियरी गोदाम में लगी आग
आग लगने की दूसरी घटना बड़तल्ला थाना अंतर्गत फकीर चंद्र चक्रवर्ती लेन स्थित एक होजियरी गोदाम में घटी. यहां शनिवार की सुबह 6.15 बजे के करीब स्थानीय लोगों ने गोदाम से धुआं निकलते देखा. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिसकर्मी, सीइएससीकर्मी व दमकल विभाग के छह इंजन पहुंचे. गोदाम के अंदर वहां काम करनेवाले छह कर्मी मौजूद थे. उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. काफी मशक्कत के बाद सुबह करीब 8.40 बजे आग पर काबू पा लिया गया. हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. दमकल विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिक रूप से आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया है.
बालीगंज : मीटर बॉक्स में लगी आग
इधर, बालीगंज एस मार्केट स्थित मीटर बॉक्स में आग लगने की घटना घटी. घटनास्थल पर दो इंजन पहुंचे. थोड़ी देर में आग नियंत्रित कर ली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement