21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार भाजपा नेता व आरोपियों के घर छापेमारी, कई हथियार और क्रेडिट कार्ड बरामद

कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने महानगर से भाजपा नेता मनीष शर्मा उर्फ मनीष जोशी और छह अन्य प्रमोटर व कोल माफिया से जुड़े उसके साथियों को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को आरोपियों के घर पर छापेमारी में एसटीएफ ने मनीष शर्मा के रानीगंज के एमजी रोड स्थित मकान से दो सिंगल […]

कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने महानगर से भाजपा नेता मनीष शर्मा उर्फ मनीष जोशी और छह अन्य प्रमोटर व कोल माफिया से जुड़े उसके साथियों को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को आरोपियों के घर पर छापेमारी में एसटीएफ ने मनीष शर्मा के रानीगंज के एमजी रोड स्थित मकान से दो सिंगल शॉटर रिवॉल्वर, दो कारतूस, दो मोबाइल फोन और आठ क्रेडिट कार्ड बरामद किये.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) विशाल गर्ग ने बताया कि मनीष के मकान से जब्त किसी भी हथियार का लाइसेंस नहीं मिला है. जब्त आठ क्रेडिट कार्ड में दो कार्ड में मनीष शर्मा व तीन में मनीष जोशी लिखा हुआ है. तीन अन्य क्रेडिट कार्ड गिरफ्तार आरोपी कृष्ण मुरारी कयाल के नाम पर है. यह साफ हो गया है कि मनीष शर्मा मनीष जोशी के नाम पर भी धंधा करता था.

इसकी जानकारी चुनाव आयोग को भी दी जायेगी. इसके अलावा बागुईहाटी में राजेश झा उर्फ राजू के फ्लैट में छापामारी कर एक आई पैड व चार मोबाइल फोन जब्त किये गये हैं. इनोवा कार के ड्राइवर शायेन मजूमदार उर्फ बाबू (29) के दुर्गापुर टाउनशिप स्थित फ्लैट में भी छापामारी की गयी. उसके फ्लैट से दो सिंगल शॉटर रिवॉल्वर, दो कारतूस, दो मोबाइल फोन व एक क्रेडिट कार्ड जब्त किया गया है. सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ हो रही है.

विशाल गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जायेगा. आरोपियों के घर में हुई छापामारी में जितने भी हथियार व कारतूस के अलावा दो नाम से क्रेडिट कार्ड पुलिस ने जब्त किये है, सभी के बारे में अदालत में जानकारी देकर पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेने का आग्रह अदालत से करेगी. गौरतलब है कि सोमवार रात को एसटीएफ ने मनीष जोशी व मनीष शर्मा (44), राजेश झा उर्फ राजू (46), लोकेश सिंह (35), कृष्णा मुरारी कायेल उर्फ बिल्लू (44), शायेन मजूमदार उर्फ बाबू (29), पार्थ चटर्जी उर्फ गौतम (41) और शुभम भौमिक (28) को गिरफ्तार किया था. इनके पास से सात हथियार, 89 राउंड कारतूस व 33 लाख रुपये और एक इनोवा कार जब्त की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें