बताया जाता है कि सौम्यदीप का अपनी ही कक्षा में पढ़नेवाली (17) वर्षीय किशोरी के साथ कुछ समय से संपर्क था. दोनों एक ही स्थान पर ट्यूशन पढ़ते थे. इस दौरान एक साथ दोनों आते-जाते थे. आर्ट्स की उक्त छात्रा हालीशहर के बालीभारा अंचल की रहनेवाली है. आरोप है कि उक्त छात्रा सौम्यजीत की उपेक्षा कर इन दिनों एक अन्य छात्र से बातचीत कर रही थी. इससे सौम्यजीत काफी परेशान था. दोनों सोमवार को एक ही साथ ट्यूशन पढ़ने गये थे.
ट्यूशन पढ़ने के दौरान दोनों के बीच विवाद आरंभ हो गया. इस पर शिक्षिका ने सौम्यजीत को डांट-फटकार लगायी. आरोप है कि सौम्यजीत ने उक्त छात्रा को पढ़ने के दौरान जकड़ कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन छात्रा ने अपने आप को छुड़ा लिया. शिक्षिका के जाने के बाद सौम्यजीत ने फिर उसे पकड़ने का प्रयास किया, फिर छुड़ा लेने पर वह उग्र हो उठा. उसने चाकू से उसके चेहरे पर कई वार किया, जिससे वह लहूलुहान हो गयी. वहां मौजूद अन्य छात्रों ने आरोपी को पकड़ लिया. छात्रा को कल्याणी के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भरती किया गया है. उसके चेहरे पर कई जगह स्टीच करना पड़ा है.
शोर सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गये. उन्होंने सौम्यजीत को पकड़ कर बीजपुर थाना के हवाले कर दिया. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि संपर्क में खटास की वजह से सौम्यजीत ने हिंसा का रास्ता अपनाया है. सौम्यजीत हालीशहर चौमाथा का रहनेवाला है. मंगलवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश करने पर उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.