यहां एक रोड शो के जरिये असम सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण, बांस, प्लास्टिक व चाय जैसे क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करना चाहा. राज्य सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण, बांस व पेट्रोकेमिकल्स जैसे क्षेत्रों में पांच औद्योगिक पार्क स्थापित करने की योजना बनायी है. यहां सीआइआइ के कार्यक्रम में श्री पटवारी ने कहा : अनेक प्रयासों के बाद हम पूर्वोत्तर औद्योगिक एवं निवेश नीति को बहाल कर पाये जो कि 2014 में बंद हो गयी थी. अब हम नये वित्त वर्ष में नयी नीति लाने पर काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में असम ने अनेक कदम उठाये हैं, जिससे वह देश में बाजार सुगमता के लिहाज से अपनी स्थिति बेहतर बना सकेगा.