23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी समेत दर्जनों ट्रेनें घंटों लेट

कोलकाता. उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे के कारण हावड़ा, सियालदह,कोलकाता और मालदा स्टेशनों पर आने वाली तमाम ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची. रविवार को डाउन नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से 10 घंटे देरी से हावड़ा स्टेशन पहुंची. 13006 डाउन अमृतसर-हावड़ा मेल 23 घंटे लेट रही. हावड़ा स्टेशन पर 12, कोलकाता स्टेशन […]

कोलकाता. उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे के कारण हावड़ा, सियालदह,कोलकाता और मालदा स्टेशनों पर आने वाली तमाम ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची. रविवार को डाउन नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से 10 घंटे देरी से हावड़ा स्टेशन पहुंची. 13006 डाउन अमृतसर-हावड़ा मेल 23 घंटे लेट रही. हावड़ा स्टेशन पर 12, कोलकाता स्टेशन पर तीन, सियालदह स्टेशन पर दो और मालदा स्टेशन पर दो ट्रेनें अपने तय समय से घंटों देरी से आयीं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
12274 डाउन नयी दिल्ली-हावड़ा दुरंतो एक्स. (13 घंटा)
12302 डाउन नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी (10 घंटा)
12308 डाउन जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (18 घंटा)
12312 डाउन कालका-हावड़ा मेल (13 घंटा 30 मिनट)
12322 डाउन सीएसटी मुंबई-हावड़ा मेल (5 घंटा14मिनट)
13006 डाउन अमृतसर-हावड़ा मेल (23 घंटा)
12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस (22 घंटा)
13008 डाउन उदयन आभा तूफान एक्स. (17 घंट 30 मिनट)
13010 डाउन देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस (5 घंटा)
3050 डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस (11 घंटा)
13020 डाउन काठगोदाम एक्सप्रेस (5 घंटा 10 मिनट)
12304 डाउन नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्स. (9 घंटा 25 मिनट)
13152 डाउन जम्मू तवी-कोलकाता एक्स. (10 घंटा)
13168 डाउन आगरा कैंट-कोलकाता एक्स. (5 घंटा)
15050 डाउन गोरखपुर-कोलकाता एक्स. (9 घंटा)
12988 डाउन अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस (7 घंटा)
12314 डाउन नई दिल्ली-सियालदह राजधानी (10 घंटा 28 मिनट)
13430 डाउन आनंद बिहार-मालदा टाउन एक्स. (8 घंटा)
13484 डाउन दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का (9 घंटा 47 मिनट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें